बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म,जानें कब घोषित होंगे नतीजे !

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म,जानें कब घोषित होंगे नतीजे !

BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज खत्म हो गई हैं. रिजल्ट मार्च में जारी किया जा सकता है. नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 (Bihar Board 10th Exam 2023) का आज आखिरी पेपर था. परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू होकर 22 फरवरी 2023 तक चली. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर जारी गाइडलाइंस के तहत किया गया. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 इस माह से अंत तक घोषित किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 (Bihar Board 10th Result 2023) के नतीजे मार्च में घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि बिहार बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट की डेट नहीं जारी की गई है. नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

वहीं बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षाएं भी खत्म हो गई हैं. 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी तक दो पालियों में हुई थी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक और दूसरी पाली में परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक चली थी.

How to Check BSEB Bihar Board 10th Result 2023

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें. (लिंक एक्टिव होने के बाद )
  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चली थी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में कोरोना गाइडलाइंस के तहत किया गया था. परीक्षा मेंकरीब 16 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

10वीं परीक्षा में कुल 79.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे. वहीं 4 लाख 24 हजार से अधिक विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 5 लाख से अधिक सेकेंड डिविजन और 3 लाख से अधिक थर्ड डिविजन में पास हुए थे.वहीं 500 में 478 नंबर प्राप्त कर रामायणी रॉय ने पहला स्थान हासिल किया था. वहीं सोनिया और विवेक कुमार ठाकुर नें दूसरा स्थान प्राप्त किया.