रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM बनाए जाने पर पति और सास ने दी बधाई

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM बनाए जाने पर पति और सास ने दी बधाई

मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता और सास मीरा गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए रेखा को बधाई दी. सास ने कहा कि बहुत आशीर्वाद है और ऐसे ही तरक्की करे, समाजसेवा करे, लोगों की मदद करे और अपना नाम करे.

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में गुप्ता के नाम पर मुहर लगी. इसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. बीजेपी नेताओं के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने भी गुप्ता का बधाई दी. इस बीच उन्हें परिवार के सदस्यों का भी रिएक्शन सामने आया है.

मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान पर रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी. मनीष ने रेखा को बधाई दी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी उनसे (रेखा से) कोई बात नहीं हुई जल्द ही वे लौटेंगी. उन्होंने सीएम के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय होने पर खुशी जाहिर की है. इस दौरान लोगों ने मनीष को भी बधाई दी और उन्हें मिठाई भी खिलाई.

बहु की कामयाबी पर सास मीरा गुप्ता ने जाहिर की खुशी

इसके साथ ही रेखा गुप्ता की सास मीरा गुप्ता ने भी बहु की कामयाबी पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि ‘उन्हें (रेखा) बहुत आशीर्वाद है और ऐसे ही तरक्की करे, समाजसेवा करे, लोगों की मदद करे और अपना नाम करे. मीरा गुप्ता ने कहा कि उम्मीद है कि वह इसी तरह समाज कल्याण के काम जारी रखेंगी.’

शालीमार बाग से विधायक हैं रेखा गुप्ता

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता बीजेपी के टिकट पर दिल्ली की शालीमार बाग से चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी. वो पहली बार विधायक चुनी गई हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2015 और साल 2020 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि इस दौरान वो AAP की बंदना कुमारी से हार गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने जीत का परचम लहराया और अब वो दिल्ली की कमान संभालने जा रही हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए गए थे. नतीजे घोषित होने के 11 दिनों बीजेपी ने बुधवार 19 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया. चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है.