दबंग पड़ोसी का डर! उधार वापस मांगा तो हाथ हाटा, अब सिर पर हेलमेट लगाए घूम रहा शख्स

दबंग पड़ोसी का डर! उधार वापस मांगा तो हाथ हाटा, अब सिर पर हेलमेट लगाए घूम रहा शख्स

ग्वालियर में बदमाश पड़ोसी के डर के कारण एक व्यक्ति सिर पर हेलमेट लगाकर बाहर निकलने को मजबूर है. पीड़ित ने बदमाश से उधार दिए हुए पैसे वापस मांगे थे जिसके बाद उसने हाथ में काट लिया. इसके अलावा बदमाश ने यह भी धमकी दी कि अगर पीड़ित ने दोबारा पैसे मांग तो वह उसके सिर पर हमला कर देगा. यही वजह है कि राहुल को बदमाश गौरव का इतना खौफ होने लगा.

ग्वालियर में एक व्यक्ति को अपने पड़ोसी बदमाश का इतना खौफ है कि वह अपनी जान बचाने के लिए सिर पर हेलमेट लगाकर ही निकलने को मजबूर है. कुछ समय पहले पीड़ित व्यक्ति ने अपने पड़ोसी बदमाश से उधारी के रुपये मांगे थे, फिर क्या था बदमाश ने उसके हाथ को अपने मुंह से ही काट लिया था, जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया था. लेकिन एक बार फिर उसे जान से मारने की धमकी मिली है और बदमाश इस बार उसका सिर फोड़ने की धमकी दे रहा है, ऐसे में डर के कारण पीड़ित हेलमेट लगाकर शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचा.

दरअसल मामला कंपू इलाके का है जहां राहुल सिंह परमार नाम का युवक अपने बड़े भाई के साथ आटा चक्की का काम करता है. वहीं पास में रहने वाले गौरव खटीक नाम के एक बदमाश ने बहन की शादी के नाम पर उससे 5 हजार रुपये का आटा उधार लिया था. राहुल सिंह ने जब उसे पहली बार उधारी के रुपए मांगे, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया.

मुंह से ही काट लिया हाथ

जब दूसरी बार उधारी के रुपए मांगे ,तो बदमाश गौरव खटीक ने राहुल के हाथ को अपने मुंह से ही काट लिया जिसके चलते हाथ लहूलुहान हो गया. गौरव ने राहुल को धमकी दी कि अगली बार उधारी के रुपये मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. अगली बार वह सीधा सिर पर हमला करेगा. यही वजह है कि राहुल को बदमाश गौरव का इतना ख़ौफ मन मे बैठ गया है कि अब वो जब भी घर से बाहर निकलता है तो हेलमेट लगाकर ही निकलता है.

झूठा मुकदमा दर्ज करने का दावा

ग्वालियर SP से शिकायत करने के बाद जब वह राहुल के पास पहुंचे तब भी वह हेलमेट उतारने को राजी नहीं हुआ. राहुल का कहना है कि गौरव ने हमला कर उसे घायल किया, साथ ही हरिजन एक्ट के झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया था. वहीं थाना प्रभारी भी सुनवाई न करते हुए उल्टा केस में फंसाने की धमकी दे रही है. अब राहुल जगह जगह अपनी गुहार लेकर घूम रहा है. राहुल की शिकायत पर DSP किरण अहिरवार ने CSP को मामले की जांच के साथ TI पर लगाए गए आरोपों की रिपोर्ट भी मांगी है.

(रिपोर्ट – धर्मेंद्र शर्मा/ग्वालियर)