बाल बाल बचे ओवैसी! AIMIM प्रमुख ने कहा-हमलावरों के पीछे बड़े लोगों का हाथ; भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा

बाल बाल बचे ओवैसी! AIMIM प्रमुख ने कहा-हमलावरों के पीछे बड़े लोगों का हाथ; भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा

AIMIM के प्रमुख ने कहा कि हमलावरों ने पीछा कर उनके काफिले पर फायरिंग की. हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी जिम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi Comment on PM Modi over Lakhimpur violence

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यूपी से आज एक बड़ी खबर सामने आई. मेरठ से चुनाव प्रचार कर दिल्ली वापस लौटते वक्त AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर छजारसी के पास फायरिंग की गई. ओवैसी ने कहा कि 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं. वे कुल 3-4 लोग थे. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला. इस घटना के बाद अफरा-तफरी नच गई. AIMIM के प्रमुख ने कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी जिम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. वहीं, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. उधर, मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि हमलावरों ने पीछा कर उनके काफिले पर फायरिंग की. हमलावरों के पीछे बड़े लोगों का हाथ है. ये हमलावर आतंकियों से ज्यादा खतरनाक हैं. यूपी में फिर से चुनाव प्रचार करने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि हम बुजदिलों से डरने वाले नहीं हैं. नफरत की राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. देखिए ये रिपोर्ट…