इस अमेरिकी एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रेट्स हैं घरेलू नुस्खे! इस Method को करती हैं फॉलो
जेनिफर एनिस्टन को देखकर यही लगता है कि Age Is Just A Number. उनका स्किनकेयर रूटीन काफी साधारण है. जेनिफर एनिस्टन अपनी त्वचा पर बहुत कम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.
जानी-मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) का स्किन केयर रुटीन बेहद सिंपल है. स्किन केयर के साथ-साथ जेनिफर एनिस्टन अपनी बॉडी का भी ध्यान रखती हैं. जेनिफर चाहे कितनी भी बिजी क्यों न हो, वह एक्सरसाइज जरूर करती हैं. इसके अलावा, जेनिफर कम स्ट्रेस लेने के साथ-साथ अच्छी नींद भी लेती हैं. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी एक्ट्रेस ने बताया था कि हेल्दी माइंड के अच्छी मात्रा में नींद कितनी जरूरी है. 54 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस आज भी स्किन केयर के लिए पुराने तरीकों को फॉलो करती हैं.
जेनिफर एनिस्टन को देखकर यही लगता है कि Age Is Just A Number. उनका स्किनकेयर रूटीन काफी साधारण है. जेनिफर एनिस्टन अपनी त्वचा पर बहुत कम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. आईए हम आपको उनके ब्यूटी सीक्रेट्स बताते हैं.
जेनिफर एनिस्टन के Beauty Secrets
एक्ट्रेस चाहे किसी भी समय जागें, वह अपने दिन की शुरुआत अजवाइन के जूस से करती हैं. इसके बाद उसके ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर भी पीती है. जेनिफर प्रोबायोटिक्स का एक शॉटव भी लेती हैं, जो उनकी स्किन को एक्ने, एक्जमा और यूवी डैमेज को बचाता है. बाकि सेलेब्स की तरह वह सुबह कॉफी नहीं पीती हैं.
K.I.S.S. मेथड करती हैं फॉलो
जेनिफर एनिस्टन Keep It Short and Simple का फॉर्मूला फॉलो करती हैं. शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि जेनिफर अपने चहरे को ज्यादा नहीं धोती हैं. वह SPF फेस मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करती हैं. वह चेहरे को टोन करने के लिए घर पर ZIIP नामक एक विशेष हैंडहेल्ड माइक्रोकरंट डिवाइस का उपयोग करती हैं. जेनिफर जब भी बाहर जाती हैं, अपनी स्किन पर 50 SPF फेस मॉइश्चराइजर लगाती हैं.
खुद को रखती हैं Hydrate
जेनिफर एनिस्टन अच्छी तरह जानती हैं कि हाइड्रेशन से त्वचा में ग्लो आता है. अपनी शूटिंग के दौरान भी हाइड्रेट रहने के लिए जेनिफर अपने साथ पानी की बॉटल साथ रखती हैं. वह जितना हो सके शुगर से भी परहेज करती हैं. यह सभी जानते हैं कि कोलेजन त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. जेनिफर एनिस्टन भी कोलेजन को अपनी स्किन केयर रुटीन में शामिल करती हैं.