Uttarakhand Tourism: ऋषिकेश में मौजूद इस ‘Beach’ की खूबसूरती बना देगी दीवाना

Uttarakhand Tourism: ऋषिकेश में मौजूद इस ‘Beach’ की खूबसूरती बना देगी दीवाना

Beach in Rishikesh: बीच की बात आते ही दिमाग में गोवा या केरल का खयाल आता है. पर क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास भी एक समुद्र तट यानी बीच मौजूद है. लोग इसे ऋषिकेश का छिपा हुआ बीच मानते हैं. जानें इस बीच के बारे में...

क्या आपको पता है कि समुद्री तट उत्तराखंड ऋषिकेश में भी मौजूद है. धर्म, आध्यात्म और यात्रा के लिए मशहूर ऋषिकेश से सिर्फ कुछ किलोमीटर पर शिवपुरी जगह है, जहां एक खूबसूरत बीच मौजूद है. चलिए आपको कराते हैं ऋषिकेश के बीच की सैर... (फोटो: Insta/@singh_aadi03)

शिवपुरी में भी यात्रियों का तांता लगा रहता है. दुनिया भर से आने वाले टूरिस्ट यहां शिव मंदिर, योग कैंप, और कैंपिंग के जरिए ट्रिप का लुत्फ उठाते हैं. (फोटो: Insta/@07___rana)

शिवपुरी में आप वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं क्योंकि यहां का कुछ हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यहां रिवर राफ्टिंग के अलावा जंगल ट्रैकिंग भी की जा सकती है. (फोटो: Insta/@the_himalaya_range)

वैसे शिवपुरी के अलावा आप ऋषिकेश में ही कई टूरिस्ट स्पॉट्स जैसे लक्ष्मण झूला, राम झूला, गीता भवन, भरत मंदिर को ट्रिप के दौरान एक्सप्लोर कर सकते हैं. ऋषिकेश भारत की मोस्ट फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. (फोटो: Insta/@mahagaonkarabhishek9)