लग गई लॉटरी! ईंट भट्टा मजदूर रातों-रात हुआ मालामाल, खाते में अचानक आए 31 खरब रुपये

लग गई लॉटरी! ईंट भट्टा मजदूर रातों-रात हुआ मालामाल, खाते में अचानक आए 31 खरब रुपये

यूपी के कन्नौज जिले में एक ईंट भट्टा मजदूर की लॉटरी लग गई. मजदूर तब हैरान रह गया, जब वह बैंक में अपने खाते से कुछ पैसा निकालने गया था, वहां पहुंच कर पता चला कि उसके खाते में 31 खरब से ज्यादा पैसा है.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ईंट भट्टा मजदूर रातों-रात खरबपति बन गया. जी हां, आपने सही पढ़ा. ईंट भट्टे के मजदूर के खाते में दो बार में करीब 31 अरब से ज्यादा का पैसा आ गया. अपनी मामूली जरूरत के लिए मजदूर जब अपने खाते से पैसा निकालने गया तो उसको पता चला उसके खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई है, जिसको जानकर वह हैरान रह गया और डर के मारे वापस घर चला आया. जिसकी जानकारी जब इलाके में हुई तो पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया. मजदूर का खाता बैंक ऑफ इंडिया बैंक में था.

मामला छिबरामऊ क्षेत्र के कमालपुर गांव का है बताया जा रहा है. कमाल पुर गांव निवासी बिहारीलाल पेशे से ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता है. मजदूर बिहारी लाल अपने निजी कार्य के लिए कुछ पैसे निकालने गांव में बनी मिनी ब्रांच गया और जैसे ही मिनी ब्रांच में मजदूर बिहारी लाल का खाता नंबर अंकित कराया और सामने जो नजारा आया उसको देखकर मिनी बैंक कार्यकर्ता भी सन्न रह गया. इतनी भारी-भरकम रकम देख कर एक बार तो वह पूरी रकम सही से पढ़ तक नहीं पाया कि आखिर कितना पैसा है. लेकिन जब मिनी बैंक कर्मी ने पैसा गिना तो पता लगा कि पहली बार में 27 खरब 78 करोड़ 58 लाख 13 हजार 894 रुपये आए. फिर दोबारा बैंक एकाउंट का स्टेमेन्ट निकाला तो पता चला कि 31 जुलाई की तारीख में दिखा रहा था. प्राइवेट मिनी बैंक ने फिर वही एकाउंट 1 अगस्त 2022 की तारीख में देखा तो उसके फिर से होश उड़ गए. क्योंकि वही पैसा अब करीब 4 खरब बढ़ चुका था.

दो किस्त पड़ने के बाद रकम हुई 31 खरब के पार

अब मजदूर बिहारी लाल के एकाउंट में 31 खरब 74 करोड़ 95 लाख 5 हजार 625 रुपये हो गए. प्राइवेट मिनी बैंक कर्मी ने बिहारीलाल को उसके खाते में अरबों रुपए आने की बात जैसे ही कही जिसको सुनकर बिहारीलाल डर गया और डरा सहमा वहां से वापस अपने घर चला आया. कमालपुर गांव में ही विमलेश नाम का युवक प्राइवेट तौर पर मिनी बैंक के द्वारा पैसे निकालने डालने का कार्य करता है. दोपहर में बिहारीलाल उसके पास अपने निजी कार्य के पैसे निकलवाने आया था जिसके बाद उसके अकाउंट में अरबों रुपए आने की उसको जानकारी मिल गई थी. प्राइवेट मिनी बैंक कर्मी विमलेश ने बिहारीलाल को बैंक जाने की राय दी जिसके बाद बिहारीलाल वहां गया पर बैंक की भीड़ देखकर मजदूर बिहारी लाल वहां से वापस आ गया.

बैंक की तरफ से कही गई ये बात

वहीं जब मामले में प्राइवेट मिनी बैंक कर्मी विमलेश से बात की गई तो उसका कहना था कि बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी जिनके द्वारा पूरे मामले की पड़ताल कर ली गई. जिसके बाद उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्याओं के चलते इस तरह का ट्रांजैक्शन का एरर आ रहा है. फिलहाल बैंक की तरफ से मामला पूरा साफ कर दिया गया है और कुछ रह गया है जो पूरी तरह से जल्द साफ हो जाएगा कि ये ट्रांजैक्शन एरर क्यों आ रहा है. फिलहाल मजदूर अभी भी अपने खाते में अरबों रुपए आने के बाद मुंगेरीलाल के सपने संजो कर पूरे गांव में अरबपति होने का ढिंढोरा पीट रहा है. जबकि बैंक कर्मी की माने तो मजदूर बिहारी लाल के खाते में महज ₹129 की रकम है.