दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद

दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद

13 तारीख को किसानों के प्रस्तावित आंदोलन और दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल जींद सिरसा हिसार और फतेहाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी की रात तक पाबंदी लगाई गई है उसके बाद आगे के हालात पर स्थित का रिव्यू किया जाएगा

पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी गारंटी अधिनियम समेत अपनी कई मांगों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी में. किसानों ने 13 फरवरी को हरियाणा-पंजाब के तीन बॉर्डरों से हरियाणा में दाखिल होकर दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया है. किसानों के ऐलान को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. जिन जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद शामिल है.

सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए फिलहाल 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी की रात तक मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है. उसके बाद आगे के हालात का रिव्यू किया जाएगा और फिर जरूरत के हिसाब अगला कदम उठाया जाएगा. दूसरी ओर किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब स्थिति शंभू बॉर्डर को हरियाणा पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दी है. बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है.

इसके साथ-साथ दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को शंभू बॉर्डर पर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसानों को हरियाणा में दाखिल होने से रोकने के लिए सड़क पर सीमेंटेड बैरिकेड और कंक्रीट की दीवारें को स्थापित कर दिया गया है. नेशनल हाईवे पर बने पुल को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.