‘कितनी सुंदर हो गई अयोध्या’… मुस्लिम महिला ने की मोदी-योगी की तारीफ, शौहर ने दिया तीन तलाक

‘कितनी सुंदर हो गई अयोध्या’… मुस्लिम महिला ने की मोदी-योगी की तारीफ, शौहर ने दिया तीन तलाक

अयोध्या में हुए विकास कार्यों को लेकर PM मोदी और CM योगी की तारीफ करना एक मुस्लिम महिला को भारी पड़ गया. पहले तो उसके पति और ससुरालवालों ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा, फिर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था. पीड़ित महिला बहराइच की रहने वाली है. 2023 में उसकी शादी अयोध्या में हुई थी.

अयोध्या में हुए विकास कार्यों के बाद बदलाव को देखकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करना एक मुस्लिम युवती को भारी पड़ गया. मुस्लिम युवती मरियम का आरोप है कि उसके शौहर अरशद ने उसको मारापीटा, गला दबाया और जब वह बेहोश हो गई तो चूल्हे पर खौलती दाल को उसके चेहरे पर उड़ेल दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया.

मरियम ने बताया कि उसका निकाह 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में रहने वाले अरशद से हुआ था. शादी धार्मिक रीतिरिवाज और राजी-खुशी से संपन्न हुई थी. मरियम अयोध्या में हुई अपनी शादी को लेकर बहुत प्रसन्न थी. मरियम के मन में इस बात की खुशी थी कि जिस अयोध्या का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, वहां उसकी शादी हुई है, लेकिन ये बातें मरियम के लिए उसके खुशहाल जीवन को छिन्नभिन्न करने का कारण बन गईं.

PM मोदी-CM योगी की तारीफ की

मरियम ने बताया कि अरशद से निकाह के बाद जब वह दिसंबर 2023 में अयोध्या आई और 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महा आयोजन हुआ. उस समय अयोध्या की भव्यता को देखकर उसने अपने पति अरशद से PM मोदी और CM योगी की बहुत तारीफ की. उसने पति अरशद से कहा कि अयोध्या में मोदी-योगी ने बहुत कुछ कर दिया है. अब अयोध्या काफी बदल गई है.

महिला के ऊपर गरम दाल फेंकी

हालांकि पत्नी मरियम की यही बात पति अरशद को नागवार गुजरी. उसने मरियम से कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है. अगर तुम्हें अयोध्या इतनी ही अच्छी लग रही है तो मैं तुम्हें तलाक देता हूं. तुमसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है. यहां से जाओ और योगी जी से ही अपने लिए शरण मांगों. मरियम ने कहा यही बातें कहने के बाद अशरद ने उसकी पिटाई की और घर से भगाने लगा. यही नहीं देवर और पति अरशद ने उसका गला तक दबाने का प्रयास किया. सास के कहने पर अरशद ने किचन में चूल्हे पर रखी गरम दाल को लाकर उसके ऊपर फेंक दिया.

अभी तक नहीं लिखी गई महिला की रिपोर्ट

मरियम ने बताया कि इतने टॉर्चर के बाद वह बेहोश हो गए. जब उसे होश आया तो देखा कि शरीर झुलसा हुआ था. मेरी चीख-पुकार सुनकर सड़क से गुजर रहे लोगों ने मुझे घर से बाहर निकाला और मायके वालों को इसकी जानकारी दी. मरियम ने बताया कि मैंने किसी तरह अपने मायके बहराइच पहुंची और अपना इलाज कराया. ठीक होने के बाद पहले बहराइच पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि मामला अयोध्या का है तो अयोध्या में ही इसकी रिपोर्ट लिखाओ.

महिला ने CM योगी को लिखा पत्र

जब मैं अयोध्या पुलिस के पास पहुंची तो वहां कहा गया कि तुम बहराइच जाओ. इस लगातार कई दिनों से अयोध्या और बहराइच के चक्कर काट रही हूं. इस बीच अरशद का रिश्तेदार चांद बाबू मुझे हलाला का शिकार बनाना चाह रहा है. वह इसको लेकर मुझ पर दबाव बना रहा है. चांद बाबू कह रहा है कि अरशद से मैं सुलह करवा दूंगा. वरना तुम्हारी बहराइच या अयोध्या के बीच हत्या हो जाएगी. मरियम ने कहा कि इस बात से मैं बहुत डरी हुई हूं. मैंने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है.