पहलगाम में जिन आतंकियों ने मासूम भारतीयों को मारा, वो कितने थे, सर्च ऑपरेशन जारी- क्या मिली लोकेशन?

पहलगाम में जिन आतंकियों ने मासूम भारतीयों को मारा, वो कितने थे, सर्च ऑपरेशन जारी- क्या मिली लोकेशन?

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है. पहलगाम के जंगलों में राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भी श्रीनगर पहुंच गई है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के निकट मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर कल मंगलवार को हुए नृशंस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. हमले की वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा की गई है. इस बीच हमले की जांच भी शुरू हो गई है और शुरुआती जांच में ही कई अहम जानकारी हाथ लगी है. सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कमान खुद पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में थी.

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकवादी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कमान खुद अपने हाथों में ली हुई थी. दावा किया जा रहा है कि इस हमले में करीब 6 आतंकवादी शामिल थे. इन सभी आतंकवादियों के पास एक-47 जैसी कई अत्याधुनिक राइफलें भी थीं.

बारामूला मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग पुलवामा और सोपिया इलाके में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस बीच बारामूला में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान कई अहम तथ्य सामने आए हैं. पता चला है कि पहलगाम आतंकवादी हमले की कमान खुद पाकिस्तानी आतंकवादी संभाल रहा था. उसके साथ कई आतंकवादियों में कम से कम एक आतंकवादी विदेशी भी था. वह भी हमले में शामिल था.

हमले से पहले आतंकियों ने की थी रेकी

बताया जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या 6 के करीब थी. यह भी पता चला है कि इन आतंकवादियों के पास आधुनिक हथियारों जैसे AK 47 और आपस में संपर्क करने के उपकरण भी मौजूद थे. इन आतंकवादियों ने हमले से पहले घटनास्थल की रेकी भी की थी.

आतंकी हमले के बाद पहलगाम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस यहां पर जंगलों में सर्च ऑपरेशन कर रही है.

अमित शाह PCR में देंगे श्रद्धांजलि

इस बीच आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव आज बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें आज तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया. फिर शवों को पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) ले जाया जाएगा.”

हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पुलिस कंट्रोल रूम में मारे गए लोगों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा अमित शाह घटनास्थल का भी दौरा करेंगे.