WPL Auction में कितने खिलाड़ी, कब होगी नीलामी, कहां देखें Live, जानें हर बड़ी बात
पहली बार आयोजित होने वाले WPL की शुरुआत 5 टीमों के साथ होगी और सभी 5 टीमों के नाम अब सामने आ चुके हैं. ये पांचों टीमें पहली ऑक्शन का हिस्सा होंगी.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर उत्सुकता दिन-ब-दिन बढ़ रही है और जल्द ही टूर्नामेंट का पहला सीजन शुरू होने का इंतजार हर किसी को है. टूर्नामेंट शुरू होेने में तो अभी भी करीब 3 हफ्ते का समय है लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों की नीलामी का रोमांच भी आने वाला है और उस पर सबकी नजरें हैं. IPL की तर्ज पर WPL में भी खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. IPL में खिलाड़ियों की नीलामी को जिस तरह से काफी पसंद किया जाता है, उसके कारण WPL की पहली ऐतिहासिक ऑक्शन का गवाह बनने के लिए सब उत्सुक हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में ऑक्शन से जुड़े अहम पहलुओं का ऐलान किया था, जिसमें तारीख से लेकर खिलाड़ियों की लिस्ट तक शामिल थे. कुल 5 टीमों के साथ शुरू हो रहे WPL की नीलामी कब होगी, कहां होगी और कितने खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा, उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी.
WPL Auction- कितनी टीमें?
टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 5 टीमें उतरेंगी. BCCI ने 26 जनवरी को ही नीलामी के जरिए 5 फ्रेंचाइजियों का ऐलान किया था. ये पांच टीमें हैं- गुजरात जायंट्स (अडाणी स्पोर्ट्सलाइन), मुंबई इंडियंस (इंडियाविन स्पोर्ट्स रिलायंस), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBस्पोर्ट्स), दिल्ली कैपिटल्स (GMR-JSW) और लखनऊ की यूपी वॉरियर्ज (केपरी ग्लोबल).
WPL Auction- तारीख और समय
WPL के इतिहास की पहली ऑक्शन सोमवार 13 फरवरी को होगी. इसका आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा और दोपहर 2.30 बजे से इसका आगाज होगा.