योगी-सरमा PM मोदी के सबसे बड़े दुश्मन… AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने ये क्या कह डाला?

योगी-सरमा PM मोदी के सबसे बड़े दुश्मन… AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने ये क्या कह डाला?

AIUDF के सांसद ने यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए पर भी पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ हैं. सीएए और एनआरसी का मरते दम तक विरोध करेंगे.

एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम “मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश है.” उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा ही मोदी के असली दुश्मन हैं. मोदी चाहते हैं कि बीजेपी को मुसलमानों का वोट मिले, लेकिन ये उसके खिलाफ काम करते हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एआईयूडीएफ चीफ ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में मुस्लिमों को सताने का काम किया है. उन्होंने राज्य में बाल विवाह पर कार्रवाई करने को लेकर सरमा पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह का फैसला लेने से पहले लोगों को सतर्क करना चाहिए था और जागरूकता पैदा करनी चाहिए थी. अजमल ने कहा कि लड़कियों की विवाह योग्य आयु को 14 से बढ़ाकर 18 वर्ष करने का विधेयक 2006 में संसद में पारित किया गया था. यह केवल अब है कि हिमंत बिस्वा सरमा की असम सरकार इसे राज्य में लागू कर रही है.

‘सिर्फ मुस्लमानों को परेशान किया गया’

उन्होंने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री को मुसलमानों को परेशान करने में मजा आता है. इसलिए इस मामले में की गई गिरफ्तारियों में से 90 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय से हैं. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि बीजेपी के नेता नहीं चाहते कि मुसलमानों के बच्चे पढ़ाई करें और शिक्षित बने. इसलिए वो मुसलमानों पर धर्म के आधार पर अत्याचार करते है.

‘NRC-CAA का मरते दम तक करेंगे विरोध’

AIUDF के सांसद ने यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए पर भी पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ हैं. सीएए और एनआरसी का मरते दम तक विरोध करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर मोदी को गद्दी से उतारना है तो सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा. उन्होंने कहा जब तक सभी विपक्षी दल एक साथ नहीं आएंगे, तब तक कुछ नहीं होने वाला है.