राहुल गांधी पहुंचे ब्रिटेन, कैम्ब्रिज में देंगे लेक्चर, ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ पर चर्चा

राहुल गांधी पहुंचे ब्रिटेन, कैम्ब्रिज में देंगे लेक्चर, ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ पर चर्चा

कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 'बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी' और 'भारत-चीन संबंध' पर भी बात करेंगे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे. यहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन देंगे और यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में 21वीं सदी में सुनना सीखना (‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’) विषय पर व्याख्यान देंगे.

कैम्ब्रिज जेबीएस ने मंगलवार को ट्वीट किया, हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के अग्रणी विपक्षी नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करके बहुत खुशी हुई. इसने कहा कि वह आज ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस के विजिटिंग फेलो के तौर पर बोलेंगे.

भारत-चीन संबंध पर भी करेंगे बात

कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह ‘बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी’ और ‘भारत-चीन संबंध’ पर भी बात करेंगे. कैम्ब्रिज जेबीएस ने ट्वीट कर कहा कि हमारा कैम्ब्रिज भारत के प्रमुख विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत कर खुश हैं. वह आज ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ के विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस को संबोधित करेंगे.

लेक्चर देने को लेकर उत्सुक: राहुल

वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया कि मैं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाकर वहां लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं. मैं वहां बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित भी करूंगा. इस दौरान जियोपॉलिटकल, इंटरनेशनल रिलेशंस, डेटा और डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर प्रतिभावान छात्रों से बात करूंगा.