आज की ताजा खबर: CM बघेल ने भ्रष्टाचार कर पैसों का अंबार जमा किया- मुंगेली में PM मोदी

आज की ताजा खबर: CM बघेल ने भ्रष्टाचार कर पैसों का अंबार जमा किया- मुंगेली में PM मोदी

विदेश मंत्री जयशंकर ने पत्नी के साथ लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में पूजा की. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हराया. दिवाली पर परिजनों से मिले पाकिस्तान जेल से 80 मछुआरे रिहा. दिवाली पर AQI ने तोड़ा रिकॉर्ड, […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 13 Nov 2023 11:49 AM (IST)

    CM बघेल ने भ्रष्टाचार कर पैसों का अंबार जमा किया- PM मोदी

    छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उनमें भी बहुत गुस्सा है. उनको लगता है कि एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तक मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था. परन्तु पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना भ्रष्टाचार किया कि पैसों का अंबार जमा कर लिया और जब 2.5 साल पूरा होने को आए तो दिल्ली वालों के लिए तिजोरी खोल दी, सबको खरीद लिया. दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया और समझौता धरा का धरा रह गया.

  • 13 Nov 2023 11:23 AM (IST)

    मजदूरों से संपर्क करने की कोशिश, उत्तराकाशी टनल हादसे पर धामी

    उत्तरकाशी में टनल हादसे को लेकर सीएम धामी ने कहा है कि जबसे घटना घटी है, लगातार सभी मजदूरों से संपर्क करने की कोशिश हो रही है. पीएम मोदी ने भी कल घटना की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. टीम रेस्कयू में जुटी हुई हैं. जैसे जैसे मलबा हटा रहे हैं, ऊपर से और मलबा गिर जाता है.

  • 13 Nov 2023 11:02 AM (IST)

    हैदाराबाद में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 6 लोगों की मौत

    हैदाराबाद में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हैं. यह हादसा नामपल्ली इलाके में हुआ है.

  • 13 Nov 2023 11:00 AM (IST)

    NCB ने जब्द की 15 करोड़ की ड्रग्स, दो विदेशी गिरफ्तार

    NCB ने मुम्बई से लेकर दिल्ली तक बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने15 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. इस मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. त्योहारों के मद्देनजर ये ड्रग्स शहर में होने वाली हाई क्लास पार्टी में सप्लाई करने के लिए लाया गया था. पहली गिरफ्तारी मुम्बई के एक होटल से हुई और उसके बैग से 2 पैकेट बरामद किए गए, जिसमें 2 किलो कोकीन था. इस जाम्बियन नेशनल शक्श की पूछताछ के बाद तंजानिया मूल की एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और दोनों को कोर्ट में पेश कर कस्टडी में लिया गया है.

  • 13 Nov 2023 10:55 AM (IST)

    पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ गोपाल राय की बैठक

    प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे. प्रदूषण का स्तर एक बार फिर 300 AQI के करीब पहुंच गया है.सीपीसीबी के मुताबिक सुबह का AQI 292 दर्ज किया गया था. बारिश के बाद से प्रदूषण का स्तर 200 के आस पास बना हुआ था.

  • 13 Nov 2023 10:54 AM (IST)

    चुनाव तक आएंगे, उसके बाद नहीं- सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज

    प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, ''आने दीजिए. चुनाव तक ही आएंगे. उसके बाद तो कभी आए नहीं. कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए. किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते.''

  • 13 Nov 2023 09:49 AM (IST)

    पाकिस्तान में धार्मिक नेता रहीमुल्लाह की हत्या

    सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के एक कथित धार्मिक नेता नात ख्वान मौलाना रहीमुल्लाह उर्फ मौलाना रहीम उल्लाह तारिक की कराची के ओरंगी टाउन इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी. वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला बरसा दीं. पुलिस का कहना है कि यह घटना टारगेट किलिंग से संबंधित हो सकती है.

  • 13 Nov 2023 09:22 AM (IST)

    आज MP के गुना में रोड शो करेंगे अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के गुना का दौरा करेंगे. गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा में वह रोड शो करेंगे. चाचौड़ा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर है. हाल ही में यहां अरविंद केजरीवाल ने भी रोड शो किया था.

  • 13 Nov 2023 08:51 AM (IST)

    भोपाल में राहुल गांधी का पहला रोड शो आज

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला रोड शो करेंगे और मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे. राहुल चुनाव में उतरे दो मुस्लिम प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. करीब 22 सीटों पर मुस्लिम वोटों का असर है. राहुल शाम करीब 4:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

  • 13 Nov 2023 07:59 AM (IST)

    आज MP के बड़वानी में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के बड़वानी का दौरा करेंगे और वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की यह जनसभा शाम 4.30 बजे होगी.

  • 13 Nov 2023 07:09 AM (IST)

    12 बजे से सुबह 6 बजे तक दमकल विभाग को मिली 72 कॉल्स

    रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक दमकल विभाग को दिल्ली मे आग की 72 कॉल्स मिली, जिनमें से कोई भी कॉल मेजर फायर की नहीं थी. वहीं 2 कॉल मध्यम फायर की थी.

  • 13 Nov 2023 07:01 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में एक घर में लगी आग

    दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में बीती रात एक घर में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया गया किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली अग्निशमन विभाग

  • 13 Nov 2023 06:36 AM (IST)

    ओडिशा के संभलपुर में एक बोरी गोदाम में लगी आग

    ओडिशा: संभलपुर के खेतराजपुर इलाके में एक बोरी गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद.

  • 13 Nov 2023 04:25 AM (IST)

    मुंबई के कुर्ला में अभ्युदय बैंक की बिल्डिंग में लगी आग

    मुंबई: कुर्ला के नेहरू नगर में अभ्युदय बैंक की बिल्डिंग में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • 13 Nov 2023 03:55 AM (IST)

    दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली में धुंध

    दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली में धुंध की परत छा गई.

  • 13 Nov 2023 03:52 AM (IST)

    सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट में दो कपड़ा दुकानों में लगी आग

    पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट में दो कपड़ा दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद. आग बुझाने का काम जारी है.

  • 13 Nov 2023 03:50 AM (IST)

    उत्तरकाशी सुरंग ढहने से कम से कम 40 लोगों के फंसे होने की आशंका

    उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग ढहने से कम से कम 40 लोगों के फंसे होने की आशंका; बचाव अभियान जारी है.

  • 13 Nov 2023 02:03 AM (IST)

    अहमदाबाद के न्यू वासना स्वामीनारायण पार्क के मैदान में लगी आग

    गुजरात: अहमदाबाद के न्यू वासना स्वामीनारायण पार्क के खुले मैदान में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

  • 13 Nov 2023 01:30 AM (IST)

    दिवाली के कारण मदुरै के कुछ हिस्सों में छाई धुंध

    तमिलनाडु: दिवाली के उत्सव के कारण मदुरै के कुछ हिस्सों में धुंध छाई हुई है.

  • 13 Nov 2023 12:28 AM (IST)

    गुजरात के नवसारी में स्क्रैप गोदाम में लगी आग

    गुजरात. नवसारी के बंदर रोड इलाके में आज रात एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद. आग बुझाने का काम जारी है.

  • 13 Nov 2023 12:14 AM (IST)

    विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर (नेस्डेन मंदिर) में पूजा-अर्चना कर दिवाली मनाई.

विदेश मंत्री जयशंकर ने पत्नी के साथ लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में पूजा की. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हराया. दिवाली पर परिजनों से मिले पाकिस्तान जेल से 80 मछुआरे रिहा. दिवाली पर AQI ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 8 साल में सबसे अच्छी एयर क्वालिटी. दिवाली मुहूर्त पर शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 331.10 और निफ्टी 100.85 अंक चढ़ा. झांसी के शिवाजी नगर में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Nov 13,2023 12:03 AM