आज की ताजा खबर LIVE: खरगे देहरादून से करेंगे कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

आज की ताजा खबर LIVE: खरगे देहरादून से करेंगे कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

बिहार में नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरमा गई है. नीतीश कुमार ने बक्सर में ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की. इसके साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया. पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. संसद की सुरक्षा में चूक […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 28 Jan 2024 03:35 AM (IST)

    सीट बंटवारे में थोड़ा समय लगेगा- यूपी कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी

    यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फ्रंट से काम कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. कोई अन्य पार्टी इतनी बड़ी यात्रा नहीं कर रही है. इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में थोड़ा समय लगेगा.

  • 28 Jan 2024 02:25 AM (IST)

    खरगे देहरादून से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज यानी रविवार को देहरादून से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वो यहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि खरगे पूरे देश में जा रहे हैं. हम आभारी हैं कि उन्होंने इसकी शुरुआत उत्तराखंड से की है.

  • 28 Jan 2024 02:03 AM (IST)

    दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

    दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या कर ली. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. समयपुर बादली की ओर जाने वाली मेट्रो लाइन पर शनिवार शाम को करीब 7 बजे कई लोगों के बीच एक शख्स मेट्रो ट्रैक पर कूद गया और जान दे दी.

  • 28 Jan 2024 12:50 AM (IST)

    महाराष्ट्र में भी टूट जाएगा INDIA गठबंधन, बीजेपी सांसद का बड़ा बयान

    बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच इंडिया गठबंधन पर बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन टूट जाएगा. आप भी कभी उनके साथ नहीं थी. पंजाब के सीएम भगवंत मान कहते रहे कि वे अपने दम पर पंजाब में सीटें जीतेंगे. यह तो होना ही था.

  • 28 Jan 2024 12:34 AM (IST)

    दिल्ली: शहादरा आगजनी की घटना में दो गिरफ्तार

    दिल्ली के शहादरा के राम नगर में शुक्रवार को एक इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में 2 लोगों भरत सिंह (72) और मोहित चौहान (27) को आईपीसी की धारा 204/285 के तहत गिरफ्तार किया गया है. शहादरा में हुई इस आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.

  • 27 Jan 2024 11:00 PM (IST)

    पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए जारी किया वीजा

    पाकिस्तान ने भारतीय टेनिस खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए वीजा जारी कर दिया है. पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 प्ले ऑफ टाई खेलने के लिए सपोर्टिंग स्टाफ समेत भारतीय डेविस कप टीम को वीजा जारी कर दिया है. प्ले ऑफ के मुकाबले 3-4 फरवरी को इस्लामाबाद में खेले जाएंगे.

  • 27 Jan 2024 10:45 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन का निधन

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ से सांसद रहे हरमोहन धवन का आज मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. हरमोहन धवन आम आदमी पार्टी (AAP) की टिकट पर भी चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन वो हार गए थे.

  • 27 Jan 2024 10:26 PM (IST)

    राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीजेपी के प्रभारी

    बिहार में बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं.

  • 27 Jan 2024 09:58 PM (IST)

    पंजाबः सिद्धू के 2 करीबी कांग्रेस से सस्पेंड

    पंजाब कांग्रेस में अंदरुनी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद के अब और भी बढ़ने की संभावना है. पंजाब कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू के करीबियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. महेशिंद्र सिंह और धर्मपाल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. सिद्धू की मोगा रैली के बाद एक्शन हुआ है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिग के दिशा-निर्देशों के बाद यह कार्रवाई हुई है.

  • 27 Jan 2024 09:36 PM (IST)

    संसद भवन जाने के लिए चाहिए होगा QR कोड

    संसद भवन में सुरक्षा चूक के बाद बजट सत्र से संसद भवन परिसर में दर्शकों के प्रवेश को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है. दर्शकों को पहले संसद में विजिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. उसके अप्रुवल के बाद उनके मोबाइल पर एक QR कोड दिया जाएगा. क्यूआर कोड का प्रिंट आउट साथ लाना होगा. साथ ही आधार कार्ड भी लाना होगा. परिसर के अंदर प्रवेश के लिए संसद पहुंचने पर सबसे पहले एक वहां क्यूआर कोड अप्रूवल कराना होगा.

  • 27 Jan 2024 07:42 PM (IST)

    चीन से पाकिस्तान ने एक साल के लिए मांगा दो अरब डॉलर का कर्ज

    नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने करीबी सहयोगी चीन से एक साल के लिए दो अरब डॉलर का कर्ज मांगा है. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 23 मार्च को चीन से ऋण जमा करने का समय पूरा होते ही ऋण को वापस कर दिया जाए.

  • 27 Jan 2024 05:40 PM (IST)

    गृहमंत्री अमित शाह कल तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे

    बिहार में मचे सियासी घमासान में बीच गृहमंत्री अमित शाह कल तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. शाह तेलंगाना में लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. यही नहीं शाह 29 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे.

  • 27 Jan 2024 04:41 PM (IST)

    जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी देवी को समन, 9 फरवरी को पेश होना होगा

    जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के कई लोगों को समन जारी किया है. सभी को 9 फरवरी को पेश होना होगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप मे दाखिल चार्जशीट पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी, अमित कत्याल और दो कंपनियों के खिलाफ लिया संज्ञान लिया है.

  • 27 Jan 2024 03:56 PM (IST)

    बरेली में इज्जत नगर में शादी टूटने से नाराज युवक ने मां-बेटे को मारी गोली

    बरेली के इज्जत नगर इलाके में कथित तौर पर शादी टूटने से नाराज एक युवक ने गोली मारकर मां-बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात इज्जत नगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर नैनीताल राजमार्ग पर मीना (55) और उसके बेटे नेत्रपाल (21) के शव सड़क किनारे पड़े मिले. दोनों को गोली मारी गई थी.

  • 27 Jan 2024 03:39 PM (IST)

    ओडिशा के नयागढ़ में बस और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत, 10 घायल

    ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर के छात्रों को ले जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लड़कियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. हादसा दासपल्ला इलाके के सहलाभंगा जंगल में उस समय हुआ जब 50 छात्रों को लेकर बस शुक्रवार को पिकनिक के लिए बोलांगीर जिले की ओर जा रही थी.

  • 27 Jan 2024 02:39 PM (IST)

    30 जनवरी को मिलेगा यूसीसी ड्राफ्ट, फिर बुलाएंगे विधानसभा सत्र- सीएम धामी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी समिति ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है और हमें जल्द ही उसका ड्राफ्ट भी मिलने वाला है. इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों में टाइप किया जा रहा है. वे इसे 30 जनवरी को सौंपेंगे, इसके बाद विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा.

  • 27 Jan 2024 02:00 PM (IST)

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने किया नया समन जारी

    प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक नया समन जारी कर उन्हें अगले सप्ताह धन शोधन मामले कि जांच में फिर से शामिल होने के लिए कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोरेन को यह बताने के लिए कहा गया है कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे.

  • 27 Jan 2024 01:26 PM (IST)

    यूपी में 11 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, सीट बंटवारे पर सपा से बनी बात

    समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ सींट बंटवारे पर हुए फैसले का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति इतिहास बदल देगी.

  • 27 Jan 2024 01:19 PM (IST)

    बीजेपी ने लोकसभा से पहले 23 चुनाव प्रभारी किए नियुक्त

    बीजेपी ने लोकसभा से पहले 23 चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी कर दी. बैजंत पांडा को यूपी का प्रभारी बनाया गया. कर्नाटक के चुनाव प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल बनाए गए. महेंद सिंह को यूपी का प्रभार दिया गया है. ओडिशा के प्रभारी विजयपाल तोमर और हिमाचल के प्रभारी श्रीकांत शर्मा बनाए गए.

  • 27 Jan 2024 12:22 PM (IST)

    बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भूपेश बघेल सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन ने तत्काल प्रभाव से बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया.

  • 27 Jan 2024 12:10 PM (IST)

    केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया प्रदर्शन

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने निलमेल में उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले एसएफआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

  • 27 Jan 2024 10:53 AM (IST)

    दिल्ली में BJP ने ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू किया- AAP का आरोप

    दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू करने का आरोप लगाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में BJP ने ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू किया है. पिछले कुछ दिनों में BJP ने 7 विधायको को संपर्क किया है. BJP कह रही है कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और सरकार गिरा देंगे. BJP 21 विधायकों को 25-25 में खरीदना चाह रही है.

  • 27 Jan 2024 09:56 AM (IST)

    इंडिया गठबंधन कहां है, एक-एक कर सभी छोड़ते जा रहे साथः दिलीप घोष

    पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में INDIA गठबंधन पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि गठबंधन है ही कहां, एक-एक कर सभी छोड़ते जा रहे हैं. टीएमसी ने खुद कहा है कि वे पश्चिम बंगाल में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. यह लोगों को भ्रमित करने वाली बातें हैं. पिछली बार कांग्रेस हाफ और CPM साफ हो गई थी और इस बार टीएमसी हाफ और कांग्रेस साफ हो जाएगी.

  • 27 Jan 2024 09:42 AM (IST)

    अमृतसर जिले में मिला चीन का ड्रोन, ड्रग सप्लाई के लिए किया गया इस्तेमाल

    अमृतसर जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए ऑपरेशन में ड्रोन बरामद किया गया, बरामद किया गया ड्रोन चीन में बना हुआ है. ड्रोन के जरिए भेजा हेरोइन का पैकेट भी जब्त किया गया.

  • 27 Jan 2024 07:58 AM (IST)

    पंजाब के होशियारपुर में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 4 की मौत

    पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां में कार और ट्रक में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसा इतना भीषण था कि कार में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मुकेरियां के उच्ची बसी इलाके की बताई जा रही है. घायल व्यक्ति को मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

  • 27 Jan 2024 06:49 AM (IST)

    कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेंने चल रहीं लेट

    दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं, जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे है.

  • 27 Jan 2024 06:20 AM (IST)

    दिल्ली: घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट

    दिल्ली: घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

  • 27 Jan 2024 05:47 AM (IST)

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया निजामुद्दीन दरगाह का दौरा

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार शाम को निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे.

  • 27 Jan 2024 04:43 AM (IST)

    CM शिंदे ने अच्छा काम किया, हमारा विरोध अब खत्म- जरांगे

    मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारंगे पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अच्छा काम किया है. हमारा विरोध अब खत्म हो गया है. हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है. हम उनका पत्र स्वीकार करेंगे. मैं शनिवार को मुख्यमंत्री के हाथ से जूस पीऊंगा.

  • 27 Jan 2024 04:38 AM (IST)

    ओडिशा में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत, 13 घायल

    ओडिशा के कोरापुट के जेपोर में भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हो गए. सीएम नवीट पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए तीन-तीन लाख रुपये की घोषणा की.

  • 27 Jan 2024 03:30 AM (IST)

    पंजाब में आज सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी मान सरकार

    पंजाब की भगवंत मान सरकार सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए आज यानी शनिवार को सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करने जा रही है. राज्य में सड़क सुरक्षा बल लांच किए जाने के बाद सड़कों पर हर समय सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहेंगे.

  • 27 Jan 2024 02:04 AM (IST)

    संसद सुरक्षा चूक मामला: छह आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी

    संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में छह आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. पिछले साल 13 दिसंबर को इन आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की थी.

  • 27 Jan 2024 01:35 AM (IST)

    PAK में आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत

    पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पीटीआई के अध्यक्ष परवेज इलाही और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. बता दें कि इमरान खान इस समय सलाखों के पीछे हैं.

  • 27 Jan 2024 01:31 AM (IST)

    यह पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि- पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडे

    खेल के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित होने पर उदय विश्वनाथ देशपांडे ने कहा कि यह पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. लेकिन यह मेरी उपलब्धि नहीं है. मल्लखंब के क्षेत्र में कई लोग वर्षों से काम कर रहे हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की वजह से मल्लखंब को खेलो इंडिया में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय विजेताओं को 1.2 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति मिल रही है.उचित उपकरणों के साथ 100 से अधिक मल्लखंब केंद्र स्थापित किए गए हैं और कोच नियुक्त किए गए हैं.

  • 27 Jan 2024 12:40 AM (IST)

    ममता ने सिलीगुड़ी में राहुल को सभा करने की नहीं दी अनुमति

    ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी को सभा करने की अनुमति नहीं दी है.कांग्रेस ने यात्रा के रूट में बदलाव किया है. कूच बिहार की बजाय अब जलपाईगुड़ी से यात्रा शुरू होगी.

  • 27 Jan 2024 12:01 AM (IST)

    NDA का अपना महत्व है, हमारे नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे: अश्विनी कुमार चौबे

    बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, NDA का अपना महत्व है. NDA के नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे. पार्टी जो चाहेगी हम वो करेंगे.

बिहार में नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरमा गई है. नीतीश कुमार ने बक्सर में ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की. इसके साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया. पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. संसद की सुरक्षा में चूक मामले में छह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पंजाब में सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी मान सरकार. सीएम योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को बदायूं में एचपीसीएल का उद्घाटन करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी आज घोषणा पत्र जारी करेगी. ईडी के सामने पेश हो सकते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. ईडी ने उन्हें 27-31 जनवरी के बीच पेश होने को कहा है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Jan 27,2024 12:01 AM