शीशमहल पर सियासत तेज… PM मोदी के हमले के बाद केजरीवाल ने किया पलटवार

शीशमहल पर सियासत तेज… PM मोदी के हमले के बाद केजरीवाल ने किया पलटवार

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घरों की चाबियां सौंपीं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना भी साधा. पीएम ने कहा कि मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया मैं भी चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था. हमारे लिए गरीबों को घर देना […]

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घरों की चाबियां सौंपीं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना भी साधा. पीएम ने कहा कि मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया मैं भी चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था. हमारे लिए गरीबों को घर देना प्राथमिकता है. शीशमहल के जरिए पीएम मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोला. पीएम के हमले के बाद केजरीवाल ने पलटवार किया है.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज पीएम मोदी दिल्ली आए थे. उन्होंने लंबा भाषण दिया. इसमें 39 मिनट उन्होंने दिल्ली के लोगों को गालियां देने का काम किया. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं. दिल्ली हॉफ स्टेट है. दिल्ली में लोग दो सरकारें चुनते हैं. केंद्र सरकार बीजेपी की और दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी की. इसको दस साल हो गए. इन दस सालों में आप सरकार ने कितने काम किए, अगर हम गिनाने लगें तो कई घंटों तक मैं काम गिना सकता हूं. दूसरी सरकार यानी केंद्र सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसका जिक्र पीएम अपने 43 मिनट के भाषण में गिनाते. जो काम करता है वो गाली नहीं देता.

ये भी पढ़ें- आप-दा नहीं सहेंगे दिल्लीवाले, मैं भी शीशमहल बना सकता था, PM मोदी का AAP पर निशाना