गुड्डू मुस्लिम देश छोड़कर दुबई भागा, कोलकाता एयरपोर्ट पर कैसे जवानों को चकमा दिया? अतीक अहमद का था खास गुर्गा

गुड्डू मुस्लिम देश छोड़कर दुबई भागा, कोलकाता एयरपोर्ट पर कैसे जवानों को चकमा दिया? अतीक अहमद का था खास गुर्गा

माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम पुलिस को चकमा देकर देश छोड़कर फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट की मदद से कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई फरार हुआ है.

उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम के दुबई फरार होने की खबर सामने आ रही है. केंद्रीय पुलिस ने इसकी जानकारी यूपी पुलिस से शेयर की है. खबर है कि गुड्डू मुस्लिम नाम बदलकर दुबई फरार हुआ है. वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से हवाई जहाज द्वारा फरार होने में कामयाब हुआ है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद का खास साथी था. उसे बमबाज के नाम से जाना जाता था. प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था.

गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम है. खबर है कि वह देश छोड़कर फरार हो गया है. 2023 में उमेश पाल हत्या कांड को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुड्ड मुस्लिम की तलाश थी. उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर किया था. वहीं, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई थी. पुलिस गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में जुटी है. दोनों ही पुलिस के हत्थे नहीं लगे हैं. अब गुड्डू मुस्लिम के फरार होने की खबर से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

फर्जी पासपोर्ट से पहुंचा दुबई

जानकारी के मुताबिक, बमबाज गुड्डू मुस्लिम कोलकाता से नाम बदल कर फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई फरार होने में कामयाब हुआ है. वह बीती 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट से गया है. उसने सैयद वसीमुद्दीन नाम के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. UP पुलिस UPSTF समेत कई जांच एजेंसियों को गुड्डू मुस्लिम की तलाश थी. वह एजेंसियों को पिछले दो साल से चकमा देकर फरार चल रहा था.

अतीक अहमद का खास गुर्गा गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के बेहद शातिर गुर्गों और शूटर में शामिल था. फरवरी 2023 में गुड्डू मुस्लिम पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था. उमेश पाल प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. उमेश पाल हत्याकांड के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आईं थीं, जिसमें गुड्डू मुस्लिम बम फोड़ते नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर फरार हो गई है.