18 साल में 25 बार भागी बीवी का चौंकाने वाला खुलासा, बताई पति को छोड़ने की असली कहानी

18 साल में 25 बार भागी बीवी का चौंकाने वाला खुलासा, बताई पति को छोड़ने की असली कहानी

यूपी के बरेली में एक सप्ताह पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना और 18 साल में 25 बार घर से भागने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया. अब उस शख्स की पत्नी भी सामने आई है. उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चलिए जानते हैं ये पूरा केस जो इन दिनों खूब सुर्खियों में है...

उत्तर प्रदेश के बरेली में 18 साल में 25 बार घर से फरार हुई पत्नी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पत्नी रूबी खान ने अपने पति अफसर अली के आरोपों को लेकर कहा- पति मुझसे जिस्मफरोशी की धंधा करवाना चाहता था और जब मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. यही नहीं वो मुझे मेरे बच्चों से भी मिलने नहीं देता था.

रूबी ने बताया- पति के चक्कर में मैंने 18 सालों में 25 से ज्यादा मकान बदल लिए. क्योंकि जब भी मैं किसी मकान में किराए पर रहती तो पति वहां आकर जमकर हंगामा करता और जान से मारने की धमकी देता. पति के हंगामे से परेशान होकर मकान मालिक मुझे घर से बाहर निकाल देते थे.

एक सप्ताह पहले बरेली के अफसर अली ने थाने में पुलिस के सामने दुखड़ा सुनाया था. कहा था कि साहब मेरी पत्नी 18 साल में 25 बार भाग चुकी है. इस खबर ने सोशल मीडिया तक में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब जब अफसर की पत्नी रूबी मीडिया से रूबरू हुई तो उसने पति की सारी पोल खोलकर रख दी. रूबी ने अफसर के लगाए सभी आरोपों को गलत बताया.

इतना ही नहीं रूबी खान ने इसका भी खुलासा किया कि अफसर अली ने मीडिया के सामने सिर्फ ड्रामा किया है. ताकि उसके ऊपर लगे मुकदमे से वो बच सके. रूबी ने अफसर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा रखा था.

रूबी खान ने बताया- मैं पति से अलग होकर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हूं. लेकिन अब वो मुझपर दबाव बना रहा है कि मैं नौकरी छोड़कर बरेली आ जाऊं. और जैसा वह कहता है वैसे मैं करूं. मीडिया के सामने रूबी खान ने खुलासा क्या कि उसका पति जो भी आरोप लगा रहा है वह सरासर गलत हैं. मैं 25 बार घर से फरार कभी नहीं हुई. बस पति परेशान करता था तो मुझे घर बार-बार बदलना पड़ता था. लेकिन नए एड्रेस की जानकारी भी पति को कहीं न कहीं से लग ही जाती थी. एसएसपी से मिल कर अब रूबी खान ने इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला

बरेली में अफसल अली नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी पत्नी ने 18 साल की शादीशुदा जिंदगी में 25 बार घर छोड़ा और हर बार पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई. अफसर का कहना था कि इस वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. अफसर अली ने बताया कि 2006 में उसकी शादी रूबी खान से हुई थी. शुरुआती कुछ साल तक तो सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू कर दिया.

अफसर के मुताबिक- पिछले 18 वर्षों में वह 25 बार घर छोड़कर अपने मायके चली गई और हर बार झूठे आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराती रही है. अफसर ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्च की मांग का केस दर्ज कर रखा है. इसके कारण उसे बार-बार दिल्ली से बरेली कोर्ट आना पड़ता है. उसने कहा- मैं दिल्ली में टैक्सी चलाकर जो भी कमाता हूं, वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ही खत्म हो जाता है, मेरी पत्नी मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रही है.

एसएसपी से मांगी मदद

दंपति के तीन बच्चे हैं- अरमान, अलीना और अनमता. अफसर ने बताया कि कोर्ट के आदेश से उसकी पत्नी ने अलीना की कस्टडी ले ली थी. लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है.अफसर का आरोप है कि पत्नी हर बार नई समस्याएं खड़ी कर देती है और झूठे मुकदमे दर्ज कर उसे कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर करती है. एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई कि उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.