सर… आपके सिपाही ने मेरे साथ रेप किया, युवती ने SP से की शिकायत; FIR होने पर जवान ने दे दी जान

सर… आपके सिपाही ने मेरे साथ रेप किया, युवती ने SP से की शिकायत; FIR होने पर जवान ने दे दी जान

भदोही के एक हेड कांस्टेबल ने बलात्कार के आरोपों के बाद आत्महत्या कर ली. एक महिला ने आरोप लगाया था कि हेड कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ सालों तक रेप किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच कराई, जिसमें महिला के आरोप सही पाए गए थे.

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मदद के लिए थाने पहुंची महिला को प्रेमजाल में फंसाकर और फिर शादी का झांसा देकर हेड कांस्टेबल ने सालों तक दुष्कर्म किया. इस मामले में महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसी बात से परेशान होकर आरोपी ने सुसाइड कर लिया है.

भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला लगभग चार साल पहले पति से हुई अनबन की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, जहां कांस्टेबल सतेंद्र गौड़ ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद दोनों के बीच केस को लेकर शुरू हुई बातचीत के दौरान कांस्टेबल ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी कांस्टेबल खुद को अनमैरिड बताता था और कहता था कि वह उससे शादी करेगा.

सालों तक करता रहा दुष्कर्म

यह सिलसिला सालों साल तक चलता रहा, लेकिन जब महिला को पता चला कि कांस्टेबल पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है तो महिला के पैर तले जमीन खिसक गई. आरोप है कि पीड़ित महिला को कांस्टेबल सतेंद्रगौंड पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा. इस बीच कांस्टेबल सतेंद्रगौंड का तबादला जौनपुर जिले के शाहगंज में हो गया था. सुरियावां थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ब्यूटी पार्लर चलाकर अपनी आजीविका चला रही थी.

जांच के बाद दर्ज हुई FIR

इसके बाद महिला ने एक दिन बड़ी ही हिम्मत करके आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ थाने में लिखित कर दी. इसके बाद मामले की जांच की गई, जिसमें महिला की शिकायत सही पाई गई. उसके खिलाफ बीते 19 मई 2025 को सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज होने से सिपाही काफी चिंतित रहने लगा और अब उसकी आत्महत्या करने की बात सामने आई है. भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि उपरोक्त मामले की शिकायत जनसुनवाई के दौरान मिली थी.

आरोपी हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

मामला गंभीर होने पर मेरे द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को गोपनीय जांच सौंपी गई, जिस पर पीड़ित महिला के आरोप सही पाए जाने पर सुरियावां कोतवाली में हेड कांस्टेबल सतेंद्र गौड़ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और अब सूचना मिली है कि आरोपी सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. आशंका जताई गई है कि सिपाही ने लोकलाज को देखते हुए जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.

हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना पर उसके परिवार में मातम छाया हुआ है और पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा है. वहीं इस बारे में भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आरोपी हेड कांस्टेबल घर से खाना खाकर बाहर निकला था, जहां उसकी मौत हो गई है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी के BHU में भेजा गया है. जैसे रिपोर्ट आएगी जानकारी साझा करी जाएगी.