12 साल की बहन फोन पर लड़के से करती थी बात, भाई ने डुबोकर ली जान, बोला- हो रही थी बदनामी

12 साल की बहन फोन पर लड़के से करती थी बात, भाई ने डुबोकर ली जान, बोला- हो रही थी बदनामी

जालौन में चचेरे भाई ने अपनी 12 साल की बहन की नदी में डुबोकर हत्या कर दी. मृतका लड़की मोबाइल से किसी लड़के से बात करती थी. यही वजह उसकी मौत का कारण बन गई. लड़की की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

उत्तर प्रदेश के जालौन से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां 12 साल की लकड़ी की नदी में डुबोकर हत्या कर दी गई. हत्यारा मृतका का चचेरा भाई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का कहना है कि उसने समाज में बदनामी के डर से अपनी नाबालिग बहन की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

हत्या का यह सनसनीखेज मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के करमरा गांव का है. यहां के रहने वाले मान सिंह बघेल की 12 साल की बेटी मीनाक्षी शनिवार शाम को पशु बाड़ा में गाय को बांधने गई थी. देर रात तक वह वापस घर नहीं आई. परिजनों ने उसे गांव में तलाशा लेकिन वह नहीं मिली. जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच की. लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस को मीनाक्षी का मोबाइल हाथ लग गया. उसकी कॉल डिटेल्स की जांच की गई तो उसमें उसके चचेरे भाई शिवकुमार का नंबर आया. पुलिस ने शिवकुमार से पूछताछ की. वह मामले को टालता रहा. पुलिस ने जब संख्ती से उससे पूछा तो उसने सब कुछ बता डाला. शिवकुमार ने बताया कि वह अपनी बहन को पहूज नदी ले गया. वहां उसने मीनाक्षी को नदी में डुबाकर मार डाला. पुलिस आरोपी को लेकर नदी पर गई. वहां गोताखोरों की मदद से नदी से लड़की के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

समाज में बदमानी के डर से की हत्या

पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि मीनाक्षी मोबाइल फोन से किसी लड़के से बात करती थी. उसे कई बार इसके लिए मना किया लेकिन उसने बात नही मानी. काफी मना करने के बाद भी वह लड़के से बात करती रही. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मीनाक्षी की इन हरकतों से उसकी समाज में बदनामी हो रही थी. इसी गुस्से में आकर उसने मीनाक्षी की नदी में डुबाकर हत्या कर दी.

पिता रहता है गुजरात में

पुलिस ने बताया कि मृतका लड़की मीनाक्षी के पिता मान सिंह बघेल गुजरात के सूरत में पानीपूरी का काम करत हैं. वह अपने परिवार के भरन पोषण के लिए अपने एक बेटे के साथ वहीं रहते हैं. मीनाक्षी अपनी मां और दादा के साथ रहती थी. वह क्लास 8 की छात्रा थी. माधौगढ़ के सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि 12 वर्षीय लड़की मीनाक्षी का शव पहुंच नदी से बरामद किया गया है. लड़की की हत्या उसके चचेरे भाई शिव कुमार द्वारा की गई थी.

उन्होंने बताया की हत्या का कारण लड़की द्वारा किसी लड़के से फोन पर बात करना बताया गया है, जिसका विरोध उसका भाई शिवकुमार करता था. उसने कई बार अपनी चचेरी बहन से बात करने से मना किया, मगर वह लगातार युवक से फोन पर बातचीत करती थी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसी आवेश में आकर उसने मीनाक्षी की नदी में डूबा कर हत्या की है. उसका कहना है कि उसकी बहन की हरकतों की वजह से समाज में उसकी बदनामी हो रही थी.