UP में आधी आबादी पर मेहरबानियां! 8 योजनाओं से वोट बैंक मजबूत करने का प्लान

UP में आधी आबादी पर मेहरबानियां! 8 योजनाओं से वोट बैंक मजबूत करने का प्लान

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने 06 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपए (6,90,242.43 करोड़ रुपए) का भारी भरकम बजट सदन में पेश किया.

Uttar Pradesh Budget: आगामी आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए महिला वोटर्स पर पूरा फोकस रखा गया है. बीजेपी को पिछले कुछ चुनावों से महिला वोटर्स के बीच अच्छा खासा समर्थन मिलता रहा है. उत्तर प्रदेश का नया बजट बताता है कि सरकार इनके कल्याण के लिए गंभीर है. पिछले चुनावों में मिले व्यापक समर्थन का कर्ज उतारने के लिए सरकार ने कम से कम इन 8 योजनाओं के जरिए प्रदेश की महिलाओं को खुश करने की तैयारी की है.

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने 06 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपए (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का भारी भरकम बजट सदन में पेश किया. बजट में उन्होंने खास तौर से प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के लिए भी खुलकर खर्च करने का प्रावधान किया है. आइए जानते हैं आधी आबादी को लुभाने के लिए बीजेपी का मार्स्टस्ट्रोक…

1- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना

सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि बालिकाओं के प्रति आमजन की सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 तक की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में इस योजना के लिए 1050 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

2- सामूहिक विवाह योजना

ग्रामीण स्तर में गरीब परिवार की सबसे बड़ी चिंता बेटियों की शादी के लिए होती है. सभी वर्गों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

3- पिछड़े वर्ग की बेटियों के लिए योजना

विशेष तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए अलग से व्यवस्थआ की गयी है. पिछड़ी जाति के पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना हेतु 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.

4-महिला सामर्थ्य योजना

ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए महिला सामर्थ्य योजना के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गठन किया जाता है. इस योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 83 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

5-विधवा भरण-पोषण योजना

निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत वर्तमान में 32 लाख 62 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. इस के लिए वर्ष 2023-2024 के बजट में 4032 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित हैं.

6-सुरक्षित मातृत्व अभियान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को लाभान्वित किया जा रहा है. प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि संचालित हैं.

7-गर्भवती माताओं का टीकाकरण योजना

प्रदेश में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत अक्टूबर, 2022 तक 95 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया गया. मिशन इंद्र धनुष के अंतर्गत 36 लाख 82 हजार से अधिक बच्चों एवं 10 लाख 31 हजार से अधिक गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया.

8-महिला पीएसी बटालियन

प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है.