यूपी में सबसे सस्ता पेट्रोल, अयोध्या और महाकुंभ प्लान… बजट पर क्या बोले CM योगी

यूपी में सबसे सस्ता पेट्रोल, अयोध्या और महाकुंभ प्लान… बजट पर क्या बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस दौरान रामनगरी अयोध्या का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. आगरा और वाराणसी में साइंस सिटीज बनाने के लिए बजट में फंड भी जोड़ा गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य के वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए सूबे के बजट की सराहना की है. उन्होंने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव बताया. उन्होंने कहा कि 6 लाख 90 हजार करोड़ का ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक ये बजट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आने वाले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा.

अपनी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में राज्य में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. वहीं जीडीपी में वृद्धि भी दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी अतिरिक्त टैक्स लगाए बिना हमने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइस ड्यूटी टैक्स में कटौती की है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल उत्तर प्रदेश में मिलता है.

साइंस सिटी से लेकर महाकुंभ तक… सबको फंड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस दौरान रामनगरी अयोध्या का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. आगरा और वाराणसी में साइंस सिटीज बनाने के लिए बजट में फंड भी जोड़ा गया है. इस बजट में 2025 में आने वाले महाकुंभ के लिए भी फंड आवंटित किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अलग-अलग धार्मिक उत्सवों के लिए 1000 नई बसों के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पेश किया गया है. वहीं बस अड्डों के लिए 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए गए हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस दौरान खन्ना ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के दौरान सूबे की जीडीपी में 16.8 फीसदी बढ़ी है.

‘नया टैक्स लगाए बिना बजट का आकार बढ़ाया’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिये पेश बजट को राज्य को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नींव का पत्थर करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता पर कोई नया कर लगाये बगैर वित्तीय अनुशासन और प्रबंधन के बल पर बजट के आकार को बढ़ाने में सफल रही है.