साल बर्बाद! जानिए यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले दोबारा कब दे पाएंगे एग्जाम

साल बर्बाद! जानिए यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले दोबारा कब दे पाएंगे एग्जाम

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो गई है. इस साल बोर्ड परीक्षा होली से पहले खत्म हो जाएंगी. वहीं, रिजल्ट मई 2023 में आ सकते हैं.

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है. राज्यभर में 7400 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि, इस साल यूपी बोर्ड से बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. UP Board Exam शुरू होने के बाद से अब तक लाखों की संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. इसमें सबसे ज्यादा मंगलवार को 10वीं के मैथ्स की परीक्षा के लिए 1.70 लाख छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के बाद अब तक 6.5 लाख छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं.

इतनी बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा छोड़ना अपने आप मे कई सवाल खड़े करता है. ऐसे में एक सवाल जो सबके जहन में आता है वो ये है कि जो छात्र किसी वजह से परीक्षा छोड़ देते हैं उनके लिए बोर्ड की ओर से क्या नियम बनाए गए हैं? क्या उनका एक साल बर्बाद हो जाता है? यहां ऐसे ही सवालों का जवाब देख सकते हैं.

UP Board एग्जाम छुटने पर क्या होगा?

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कई नियम बनाए गए हैं. वहीं, सेकंडरी एजुकेशन यूपी के एडिशनल डायरेक्टर विष्णुकांत पांडेय ने बताया कि जो छात्र किसी वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे अगले साल सिर्फ उसी विषय की परीक्षा देनी होती है.

यूपी बोर्ड के नियमों के अनुसार, जिन परीक्षा छोड़ने पर छात्र का एक साल बर्बाद हो जाएगा. मान लिजिए जो छात्र इस साल मैथ्स का पेपर नहीं दे पाए हैं और बाकि विषयों की परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अगले साल सिर्फ मैथ्स के पेपर में ही शामिल होंगे. इसके बाद ही सभी विषयों के नंबर जोड़कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

यूपी बोर्ड में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि इस साल बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें अपने मन से नकल का ख्याल निकाल देना चाहिए.

UP Board बोर्ड सचिव बताते हैं कि इस साल हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरा लगाए गए हैं. इसके लिए खास कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. बता दें कि, मंगलवार को पहले शिफ्ट में 10वीं कक्षा के मैथ्स का पेपर था. इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होने वाले थे. लेकिन 1.7 लाख छात्रों ने परीक्षा पहले ही छोड़ दी.