झारखंड: हादसे में युवक की मौत…भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला, पथराव; लाठीचार्ज में 10 जख्मी

झारखंड: हादसे में युवक की मौत…भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला, पथराव; लाठीचार्ज में 10 जख्मी

Giridih News: जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने जाम हटाने को कहा तो ग्रामीण उग्र हो गए. भीड़ ने पुलिसकर्मियों से उलझते हुए उनपर हमला बोल दिया.

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा ताराटांड़ थाना क्षेत्र में मोहलीडीह के समीप हुआ. वहीं, युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के शव को गिरिडीह- धनबाद मार्ग पर रख कर अपना विरोध जताया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की. वहीं, इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. रोड के दोनों साइड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

वहीं, जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने जाम हटाने को कहा तो ग्रामीण और उग्र हो गए. भीड़ ने पुलिसकर्मियों से उलझते हुए उनपर हमला करते हुए पथराव कर दिया. पथराव में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज में लगभग 8 से 10 की संख्या में ग्रामीण भी घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस की टीम पर पथराव करने वाले कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है . आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस के साथ-साथ मुख्यालय से अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें:आपके यहां होली हो गई क्या? यहां तो 7 दिन तक चलेगी पढ़ें क्रांतिकारी कनेक्शन की कहानी

बहन के घर बाइक से गया था मृतक

दुर्घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के परबत्ता गांव का रहने वाला करण रवानी अपनी बहन के घर पंडरी बाइक से गया हुआ था. बहन के घर से लौटने के क्रम में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक करण रवानी को अपनी चपेट में ले लिया. युवक को गंभीर हालत में आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .

युवक की मौत पर भड़के लोग

युवक की मौत की सूचना के बाद उसके परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए. मुआवजा के साथ-साथ धक्का मारने वाले आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने मृतक युवक करण रवानी के शव को गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के पंडरी के समीप सड़क पर रखकर रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. वहीं, झड़प की सूचना के बाद घटनास्थल पर विभिन्न थानों की पुलिस के साथ-साथ मुख्यालय से अतिरिक्त बलों को भी स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुला लिया गया था. पुलिस की टीम पर हमला करने वाले आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर पुलिस ने हिरासत में लिया है .

ये भी पढ़ें:दोस्तों ने उड़ेल दिया बाल्टी भर पानी, भीग गया जेब में पड़ा स्मार्टफोन; ऐसे करें ठीक