कोरबा: नाबालिग से गैंगरेप और तीन लोगों की हत्या… 5 आरोपियों को फांसी की सजा

कोरबा: नाबालिग से गैंगरेप और तीन लोगों की हत्या… 5 आरोपियों को फांसी की सजा

छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्पेशल कोर्ट ने 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. इसके साथ ही एक आरोपी को आजीवन कारावास का भी दंड दिया गया है. इन सभी को एक 16 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के मामले में सजा सुनाई गई.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और तीन लोगों की हत्या के आरोपियों को कोरबा की स्पेशल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले को लेकर चार साल से केस चल रहा था, जिसमें मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई और एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई.

इन आरोपियों को चार साल पुराने मामले में सजा सुनाई गई है, जहां इन्होंने नाबालिक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और तीन लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. ये मामला साल 2021 है, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप और तीन लोगों की हत्या की घटना सामने आई थी. इसी मामले में अब एक साथ 5 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई.

चार पुराना मामला

दरअसल चार साल पहले लेमरू थाना क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा समुदाय की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इसके साथ ही एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से इसमें सुनवाई चल रही थी. आज इसी मामले में फैसला सुनाते हुए स्पेशल कोर्ट की जज ममता भोजवानी ने पांचों आरोपियों को मृत्युदंड दिया. साथ ही एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई.

तीन लोगों की हत्या

लेमरू क्षेत्र के गढ़-उपरोड़ा में हैवानियत की हदों को पार किया गया. पांच लोगों ने पहले एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पिता-बेटी और 4 साल की नातिन की हत्या कर दी गई थी. सभी शव जंगल से बरामद हुए थे. उस समय किशोरी जिंदा थी, जिसे पत्थर रखकर दबा दिया गया था. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. पिता-बेटी और चार साल की बच्ची सभी को लाठी-डंडों और पत्थर से कुचलकर मारा गया था.

रिपोर्ट- सुमित सेंगर