क्या Mukesh Ambani भी जाएंगे टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, घटी दौलत

क्या Mukesh Ambani भी जाएंगे टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, घटी दौलत

मुकेश अंबानी की मौजूदा समय में दौलत 81.7 अरब डॉलर पर मौजूद है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साल के शुरू होने के बाद से शुरुआती दो महीनों के दौरान उनकी नेट वर्थ में करीब 5.38 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.

बीते कुछ समय में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स की मौजूदा लिस्ट पर नजर डालें तो, अभी इस सूची के मुताबिक दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की सूची में एक ही भारतीय शामिल है. वह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी. वहीं, अंबानी पर भी इस सूची में टॉप-10 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Sergey Brin निकल सकते हैं आगे

ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की मौजूदा समय में दौलत 81.7 अरब डॉलर पर मौजूद है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साल के शुरू होने के बाद से शुरुआती दो महीनों के दौरान उनकी नेट वर्थ में करीब 5.38 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.

वहीं, उनके बाद ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स में 11वें स्थान पर मौजूद Sergey Brin की दौलत वर्तमान में 80.7 अरब डॉलर पर मौजूद है. उनकी दौलत में पिछले दो महीनों के दौरान 1.31 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. वे किसी भी समय इंडैक्स में भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी से आगे निकल सकते हैं.

गौतम अडानी तेजी से आए नीचे

दूसरी तरफ, इससे पहले लिस्ट में टॉप-3 में बने रहने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वह मौजूदा समय में ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स में 30वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. उनकी दौलत में साल की शुरुआत से पहले दो महीनों के दौरान 80.6 अरब डॉलर की गिरावट हुई है. इसके पीछे वजह अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट है.

24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयर बाजार में हेरफेर और अकाउंटिंग से जुड़े फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस औंधे मुंह गिरे हैं. अब जब इस रिपोर्ट को आए एक महीना हो चुका है, तब आपको बता दें कि अडानी समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 12 लाख करोड़ रुपये नीचे आ चुका है. इस बीच, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट शीर्ष पर बने हुए हैं, जिसके बाद ट्विटर प्रमुख एलॉन मस्क हैं.