कांगो में UN के हेलीकॉप्टर पर हमला, एक शांतिदूत की मौत, अन्य घायल

कांगो में UN के हेलीकॉप्टर पर हमला, एक शांतिदूत की मौत, अन्य घायल

यूएन के प्रवक्ता के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर में आग लग गई जिसमें एक शांतीदूत की मौत हो गई.

सेंट्रल अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर पर हमला किया गया है जिसमें एक पीसमेकर की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है. ये हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में हुआ है. यूएन के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि नोर्ड-किवु प्रांत की प्रांतीय राजधानी गोमा की उड़ान के दौरान दोपहर करीब 3:00 बजे (1200 जीएमटी) हेलीकॉप्टर में आग लग गई.

मिलिशिया ने दशकों से खनिज समृद्ध पूर्वी डीआरसी को त्रस्त कर रखा है. उनमें से कई क्षेत्रीय युद्धों की विरासत हैं जो 1990 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में भड़क गए थे. नवंबर 2021 से, M23 विद्रोही समूह ने क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और पूर्व के मुख्य वाणिज्यिक केंद्र गोमा के मील के दायरे में आ गया है.

बुरुंडी में वार्ता की मेजबानी

वहीं पूर्वी अफ्रीकी नेताओं ने उग्र संघर्ष को शांत करने के तरीके खोजने के लिए बुलाए गए एक शिखर सम्मेलन में शनिवार को पूर्वी डीआरसी में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. सात देशों के पूर्वी अफ्रीकी समुदाय (ईएसी) ने बुरुंडी में वार्ता की मेजबानी की गई, जो विशाल मध्य अफ्रीकी राष्ट्र में लड़ाई को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है.

बता दें, इससे पहले कांगो में UN शांति सेना में तैनात BSF के दो जवानों की मौत की खबर भी सामने आई थी. हमले में मारे गए जवानों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि अपराधियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. ये खबर पिछले साल सामने आई थी.

उन्होंने ट्वीट किया था, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में बीएसएफ के दो बहादुर भारतीय शांति सैनिकों की मौत पर गहरा दुख हुआ. वे MONUSCO का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, इन अपमानजनक हमलों के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए.