प्रेमिका और पत्नी हुईं परेशान, प्लान बनाकर इंजीनियर को मार डाला… ऐसे छिपाया राज

प्रेमिका और पत्नी हुईं परेशान, प्लान बनाकर इंजीनियर को मार डाला… ऐसे छिपाया राज

इटावा में एक इंजीनियर के घर में उसका शव रजाई में जला हुआ मिला था, पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया है कि इंजीनियर की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर की है. दोनों ही उसकी हरकतों से परेशान थी.

इटावा में इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में इंजीनियर की पत्नी को ही गिरफ्तार किया है और जेल भेजा है. पुलिस ने पत्नी के पास से हत्या में प्रयोग किए गए लोहे के मूसल को भी बरामद किया गया. इंजीनियर का शव घर के अंदर कमरे में रजाई में अधजला शव बरामद हुआ था. पुत्र की तहरीर पर मां किरन यादव और प्रेमिका वर्षा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

देश में यह शायद ही ऐसा पहला मामला होगा जिसमें पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल प्रेमिका की तलाश में जुटी है.

यह घटना शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में हुई थी. पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली थी. राघवेंद्र यादव निवासी वृंदावन कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा ने अपने घर में आग लगा ली है. सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस, फोरेंसिक टीम एसपी, सीओ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे घर की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बेटे ने की मां के खिलाफ शिकायत

पोस्टमार्टम में पता चला कि सिर पर गहरा घाव है जिसकी वजह से इंजीनियर की मौत हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए चार टीमें बनाई गई थी. मृतक राघवेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस यादव ने थाना सिविल लाइन इटावा पर लिखित तहरीर दी थी. तहरीर में बेटे ने बताया था कि रात के वक्त मेरी मां ने ही पिता की हत्या की है. आरोपी को मोतीझील चौराहे के पास से करीब 9 बजे गिरफ्तार किया गया है.

हरकतों से थीं परेशान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इंजीनियर की हत्या में उसकी पत्नी किरण यादव और प्रेमिका वर्षा दोनों का हाथ हैं. दोनों ही राघवेंद्र की हरकतों से परेशान हो गईं थीं. इसी वजह से उन्होंने उसकी हत्या को अंजाम दिया है. राघवेंद्र प्रेमिका वर्षा को वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करता था साथ ही पत्नी को प्रताड़ित करता था. जिस पर वर्षा और किरण ने मिलकर राघवेंद्र के सिर पर लोहे के मूसल से वार करके बेहोश कर दिया. इसके बाद दोनों ने उसे रजाई में लपेटकर आग लगा दी. प्रेमिका वर्षा की पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी करके उसको जेल भेजा जाएगा.