Assembly By-polls Result 2023 Live: 5 राज्यों की 6 सीटों के उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे
Maharashtra, Jharkhand, Tamil Nadu Assembly By-Election Results 2023 Live Counting Updates in Hindi: महाराष्ट्र को छोड़कर सभी सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए गए, जबकि महाराष्ट्र की दोनों सीटों पर 26 फरवरी को चुनाव हुए.
Assembly By-polls Result 2023 Live: 5 राज्यों की 6 सीटों के उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे
Maharashtra, Jharkhand, Tamil Nadu Assembly By-Election Results 2023 Live Counting Updates in Hindi: महाराष्ट्र को छोड़कर सभी सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए गए, जबकि महाराष्ट्र की दोनों सीटों पर 26 फरवरी को चुनाव हुए.
LIVE NEWS & UPDATES
-
महाराष्ट्र उपचुनाव रिजल्ट: कसबा में आगे, बीजेपी ने चिंचवड़ में बनाई बढ़त
महाराष्ट्र के पुणे जिले की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रूझान के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर कसबा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने चिंचवड़ सीट पर बढ़त हासिल कर ली है. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, कसबा सीट पर धंगेकर भाजपा उम्मीदवार हेमंत रासने पर बढ़त बनाए हुए हैं और पहले दौर की गणना में उन्हें 5,844 मत मिले हैं, जबकि रासने को 2,863 वोट हासिल हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि चिंचवड़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के जगताप पहले दौर की गणना में 4,053 मतों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नाना काटे पर बढ़त बनाए हुए हैं. पहले दौर की गणना में काटे को 3,604 मत मिले हैं. भाजपा विधायक मुक्ता तिलक (कसबा) और लक्ष्मण जगताप (चिंचवड़) के निधन के कारण दोनों सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता हुई थी. उपचुनाव 26 फरवरी को हुए थे और औसत मतदान 50 प्रतिशत रहा था.
-
झारखंड उपचुनाव रिजल्ट लाइवः AJST पार्टी चल रही है आगे
रामगढ़ (झारखंड) उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJST) पार्टी आगे चल रही है. चिंचवाड़ (पुणे, महाराष्ट्र) उपचुनाव में भाजपा आगे और कस्बा पेठ सीट (पुणे, महाराष्ट्र) पर कांग्रेस आगे चल रही है.
-
उपचुनाव लाइवः कांग्रेस सागरदिघी में आगे चल रही है
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास (5,459 वोट, 42.01%), टीएमसी के देवाशीष बनर्जी (4,944, 38.04%) और भाजपा के दिलीप साहा (2,142, 16.48%) से आगे हैं.
-
Chinchwad Bypolls: चिंचवाड़ में बीजेपी के अश्विनी जगताप आगे चल रहे हैं
पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती दौर में बीजेपी के अश्विनी जगताप एनसीपी के नाना काटे (एमवीए का प्रतिनिधित्व) से 449 वोटों से आगे हैं.
-
उपचुनाव रिजल्ट: 6 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
अरुणाचल प्रदश की लुमला विधानसभा सीट, रामगढ़ (झारखंड), इरोड पूर्व (तमिलनाडु), सागरडिही (पश्चिम बंगाल) और महाराष्ट्र की कस्बा पेठ व चिंचवाड़ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू.
-
Bengal bypolls 2023: सागरडिही सीट पर टीएमसी-बीजेपी में मुकाबला
पश्चिम बंगाल के सागरडिही में सत्तारूढ़ टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी को टिकट दिया है और दिलीप साहा भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वामपंथी समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास हैं. मौजूदा विधायक, टीएमसी के सुब्रत साहा की मृत्यु के कारण यह विधानसभा सीट खाली हुई थी.
-
Pune Bypoll Result 2023: चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में क्या हुआ
इस निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काटे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया. इसके अलावा चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के बागी राहुल कलाटे कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
-
Erode By-election 2023: इरोड पूर्व सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी
तमिलनाडु में एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इरोड पूर्व विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई. इरोड पूर्व सीट के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी और शाम पांच बजे पूरी होगी. इरोड में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी एच कृष्णानुन्नी ने बताया कि मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है.
Assembly By-polls Result Updates: विधानसभा उपचुनाव 2023 के आज नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र की दो, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की एक-एक विधानसभा सीटों के रिजल्ट घोषित हो रहे हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र को छोड़कर सभी सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए गए, जबकि महाराष्ट्र की दोनों सीटों पर 26 फरवरी को चुनाव हुए. जिन सीटों पर मतगणना की जाएगी उनमें चिंचवाड़ (महाराष्ट्र), कस्बा पेठ (महाराष्ट्र), लुमला (अरुणाचल प्रदेश), रामगढ़ (झारखंड), इरोड-ईस्ट (तमिलनाडु) और सागरडिही (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.
Published On - Mar 02,2023 7:06 AM