Uorfi के नक्शे-कदम पर चल पड़ी हैं Aabha Paul, बोरी के कपड़ों में फिगर किया फ्लॉन्ट

Uorfi के नक्शे-कदम पर चल पड़ी हैं Aabha Paul, बोरी के कपड़ों में फिगर किया फ्लॉन्ट

Abha Paul Photos: वेब सीरीज गंदी बात फेम एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) आए दिन अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाती रहती हैं. आभा की हॉटनेस के आगे हर कोई फेल है.

Abha Paul Photos: वेब सीरीज गंदी बात फेम एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो बात अलग है कि एक्ट्रेस के उनके काम से ज्यादा उनकी बोल्डनेस के चर्चा हैं. (Instagram)

इसी बीच आभा की नई तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस तस्वीर में वह बोरी से बनी हुई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन मेंभी उन्होंने बोरी ड्रेस मेंशन किया है. एक्ट्रेस का ये अंदाज देख अब जब उन्हें उर्फी जावेद से कम्पेयर कर रहे हैं. (Instagram)

आभा अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं. उर्फी जावेद भी इस मामले में सबसे आगे हैं. ऐसे में दोनों के ड्रेसिंग सेंस को देखकर तो यही लगता है कि आभा उर्फी के नक्शे-कदम पर चलने लगी हैं. (Instagram)

बता दें, ऑल्ट बालाजी फिल्म्स की वेब सीरीज़ XXX में आभा काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह वेब सीरीज गंदी बात में भी अपनी बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. (Instagram)