दुल्हन को रानी बना कर रखना चाहते हैं सिद्धार्थ, 70 करोड़ के सी-फेसिंग बंगले में रहेंगी कियारा आडवाणी

दुल्हन को रानी बना कर रखना चाहते हैं सिद्धार्थ, 70 करोड़ के सी-फेसिंग बंगले में रहेंगी कियारा आडवाणी

Sidharth Kiara Wedding: शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी रानी कियारा आडवाणी को सपनों के महल में रखना चाहते हैं. मुंबई में सी-फेसिंग बंगले में ये खूबसूरत कपल शिफ्ट होगा. देखिए कैसा होगा सिड-कियारा का नया आशियाना.

सिद्धार्थ कियारा आडवाणी की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. शादी के बाद ये कपल मुंबई में सिद्धार्थ के पाली हिल वाले घर में शिफ्ट होगा. जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया है. हालांकि ये इनका अस्थाई आशियाना होगा.

इस बंगले की कीमत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है. सिद्धार्थ नए बंगले में कियारा आडवाणी को महलों जैसा आलीशान सुख देना चाहते हैं. जहां हर सुविधा मौजूद होगी.

सिद्धार्थ कियारा ने जो नया बंगला पसंद किया है वो जुहू में स्थित है. बंगला करीब 3500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. बंगले से समंदर की लहरों को आसानी से देखा और महसूस किया जा सकता है.

हालांकि पहले इस घर में सिद्धार्थ और कियारा अपने हिसाब से कुछ बदलाव करवाएंगे. उसके बाद ही नए घर में शिफ्ट करेंगे. सिद्धार्थ अपने लेडी लव को पलकों पर बिठाकर रखना चाहते हैं.