आज की ताजा खबर Live: महापंचायत में मोनू मानेसर और श्रीकांत को बताया गौरक्षक

आज की ताजा खबर Live: महापंचायत में मोनू मानेसर और श्रीकांत को बताया गौरक्षक

जस्टिस टीए गौड़ को कल मंगलवार को त्रिपुरा हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. गौड़ को मुख्य न्यायाधीश जसवंत सिंह के रिटायर होने से एक दिन पहले नियुक्त किया गया है. जस्टिस गौड़ कल गुरुवार 23 फरवरी से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं घड़ी बनाने वाली कंपनी ओरेवा समूह ने गुजरात हाई कोर्ट […]

आज की ताजा खबर Live: महापंचायत में मोनू मानेसर और श्रीकांत को बताया गौरक्षक

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 22, 2023 | 1:24 PM

आज की ताजा खबर Live: महापंचायत में मोनू मानेसर और श्रीकांत को बताया गौरक्षक
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 22 Feb 2023 01:24 PM (IST)

    कुबेरेश्वर धाम ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मी की मौत

    कुबेरेश्वर धाम ड्यूटी करने आए पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी करने आए पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस पुलिसकर्मी की आज ड्यूटी थी लेकिन ड्यूटी से पहले ही निधन हो गया. मौत का कारण हार्ट अटैक के रूप में सामने आ रहा है.

  • 22 Feb 2023 01:13 PM (IST)

    कुमार विश्वास ने संघ को कहा अनपढ़

    मशहूर कवि कुमार विश्वास ने विक्रमोत्सव में रामकथा के दौरान संघ को लेकर विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने संघ को अनपढ़ कह दिया. इस दौरान वहां पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव व सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने संघ को अनपढ़ कहा, कार्यक्रम स्थल पर तालियां बजे उठी.

  • 22 Feb 2023 12:58 PM (IST)

    ये महापंचायत नहीं है, बल्कि संकल्प है कि हम गौ हत्या नहीं होने देंगे: सुरेंद्र जैन

    हरियाणा के मेवात में महापंचायत शुरू हो गई है. इस महापंचायत में सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज की सभा जयपुर में बैठे कंस की औलाद को बताने के लिए है. हम सब एक हैं. मेवात की धरती भगवान कृष्ण की धरती है, जो गाय की सेवा करता है उसका यहां श्रृंगार किया जाता है. आज ये महापंचायत नहीं है, बल्कि संकल्प है कि हम गौ हत्या नहीं होने देंगे.

  • 22 Feb 2023 12:49 PM (IST)

    कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो- कुमार विश्वास पर बरसे BJP नेता

    कुमार विश्वास के इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस को अनपढ़ कहे जाने पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो उस समय का है जब विक्रमोत्सव में आए कुमार विश्वास रामकथा कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने संघ को अनपढ़ करार दे दिया. इस दौरान वहां पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे.

    अब यह वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर कुमार विश्वास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उज्जैन में कथा करने आए हो, कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो.

  • 22 Feb 2023 12:34 PM (IST)

    हाथरस हादसाः शिक्षिका-ड्राइवर की मौत, 5 गंभीर घायल

    हाथरस में घने कोहरे के चलते हुए भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई है, जबकि 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. कोतवाली हसायन क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव नगला बिहारी के पास की घटना है. हादसे में घायल शिक्षिका की उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई है. बोलेरो गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को पुलिस ने गाड़ी को कटर से काट कर बाहर निकाला. स्कूल वैन और डंपर की भिड़ंत में 10 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हुए हैं.

  • 22 Feb 2023 12:22 PM (IST)

    हाथरसः स्कूली वैन-डंपर में टक्कर, ड्राइवर की मौत, 10 बच्चे घायल

    हाथरस में घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया है. स्कूल वैन और डंपर की भिड़ंत में वैन के ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि 10 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल स्कूली बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. बुलेरो गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को पुलिस ने गाड़ी को कटर से काट कर बाहर निकाला. एकेजीएन स्कूल की वैन बच्चों को लेकर लौट रही थी तभी यह हादसा हो गया. कोतवाली हसायन क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव नगला बिहारी के पास की घटना है.

  • 22 Feb 2023 12:18 PM (IST)

    ईरान में भी लगे भूकंप के तेज झटके

    ईरान में भी भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही है.

  • 22 Feb 2023 12:16 PM (IST)

    दिल्ली वक्फ बोर्ड को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

    दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों के मामले में कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से कहा कि वो इस मामले में अलग से याचिका दाखिल करे. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में पहले से लंबित एक याचिका के साथ ही इस मामले की अर्जी भी दाखिल कर दी थी.

    दरअसल, केंद्र सरकार के भू संपदा विभाग ने 123 संपत्तियों के मामले में दिल्ली वक्फ बोर्ड को अलग कर दिया था. जिसका बोर्ड विरोध कर रहा है. उसका कहना है कि केंद्र सरकार वक्फ की इन संपत्तियों पर अपना कब्जा करना चाहती है.

  • 22 Feb 2023 12:14 PM (IST)

    महाराष्ट्र: ठाणे के एक रेस्तरां में लगी आग, तीन घायल

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घोड़बंदर रोड पर स्थित एक रेस्तरां में बुधवार सुबह आग लग जाने से तीन कर्मचारी झुलस गए और तीन अन्य को बचा लिया गया. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एक मंजिला रेस्तरां में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल इकाई और आरडीएमसी के कर्मी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. सावंत ने कहा, "रेस्तरां के तीन कर्मी झुलस गए हैं. उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है. सभी खतरे से बाहर हैं." (भाषा)

  • 22 Feb 2023 11:59 AM (IST)

    दिल्लीः पॉश कॉलोनी में बुजुर्ग रिटायर मैनेजर की हत्या

    दिल्ली की पॉश कॉलोनी फ्रीडम फाइटर में सीनियर सिटीजन की हत्या कर दी गई है. शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि लूटपाट के इरादे से यह हत्या की गई है. दक्षिण जिले के सैनिक फॉर्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में 75 साल सीनियर सिटीजन की हत्या की सूचना बुधवार सुबह 9:30 बजे मिली थी. यह हत्या फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की A1 ब्लॉक में हत्या हुई. पुलिस ने कोठी में जाकर देखा तो 75 साल के सतीश कुमार भारद्वाज का शव मिला. घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा था. सतीश एमसीडी से रिटायर्ड इंजीनियर थे.

जस्टिस टीए गौड़ को कल मंगलवार को त्रिपुरा हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. गौड़ को मुख्य न्यायाधीश जसवंत सिंह के रिटायर होने से एक दिन पहले नियुक्त किया गया है. जस्टिस गौड़ कल गुरुवार 23 फरवरी से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं घड़ी बनाने वाली कंपनी ओरेवा समूह ने गुजरात हाई कोर्ट के समक्ष पेशकश की कि वह मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजानों को कुल पांच करोड़ रुपये का अंतरिम मुआवजा देगी. ओरेवा समूह को मच्छू नदी पर बने पुल की मरम्मत और संचालन का काम दिया गया था. हालांकि, अदालत ने कहा कि कंपनी द्वारा की गई पेशकश न्यायसंगत नहीं है. वहीं दिल्ली नगर निगम को आज यानि बुधवार को मेयर मिलने की उम्मीद है. नगर निकाय की ओर से मेयर पद पर चुनाव कराने के तीन असफल प्रयासों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज चुनाव कराया जाना है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Feb 22,2023 7:03 AM