आज की ताजा खबर LIVE: गणतंत्र दिवस पर 1132 जवानों को मिलेगा वीरता व सेवा पदक

आज की ताजा खबर LIVE: गणतंत्र दिवस पर 1132 जवानों को मिलेगा वीरता व सेवा पदक

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड. AQI भी गंभीर श्रेणी में पहुंचा. NCP विधायक रोहित पवार को 1 फरवरी को ED ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया.मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर सिप्पी गिल का कनाडा में एक्सीडेंट. समस्तीपुर कर्पूरी रेलवे स्टेशन के पास जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने युवक को गोली मारी. मुंबई […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Jan 2024 09:47 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस पर 1132 जवानों को मिलेगा वीरता व सेवा पदक

    गणतंत्र दिवस पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता व सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.

  • 25 Jan 2024 09:31 AM (IST)

    असम के धुबरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता ने आज फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी है. ये यात्रा आज असम के धुबरी के गोलकगंज चरियाली से शुरू हुई है. राहुल की यात्रा आज पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी.

  • 25 Jan 2024 09:02 AM (IST)

    उत्तर कोरिया ने किया नए क्रूज मिसाइल का परीक्षण

    उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने एक नए क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण की घोषणा ऐसे वक्त में की है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ उसका तनाव चरम पर है. सरकारी मीडिया में यह रिपोर्ट दक्षिण कोरिया की सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके पश्चिमी तट के जलक्षेत्र में कई क्रूज मिसाइल दागी हैं.

  • 25 Jan 2024 08:01 AM (IST)

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल के कूच बिहार में करेगी प्रवेश

    राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है. आज असम के ढुबरी से बंगाल के कूच बिहार में यात्रा प्रवेश करेगी. इसके बाद 26 और 27 जनवरी को यात्रा का रेस्ट है. इसके बाद 28 जनवरी को कूच बिहार बंगाल से यात्रा दोबारा शुरू होगी.

  • 25 Jan 2024 07:27 AM (IST)

    अयोध्या में पौष पूर्णिमा पर रामलला के दर्शन के लिए लगीं लंबी-लंबी कतारें

    आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि आज पौष पूर्णिमा का त्योहार है, जिसमें लोग सबसे पहले पवित्र स्नान करते हैं. आसपास के इलाकों से लोग पैदल आ रहे हैं. रामलला के दर्शन के लिए एक-एक किलोमीटर लंबी दो कतारें हैं. किसी भी सामान को सार्वजनिक सुविधा केंद्र (पीएफसी) में रखना होगा. यहां एक शारीरिक जांच केंद्र भी है. हम लोगों से समय बचाने के लिए कम सामान लाने की अपील करते हैं.

  • 25 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची 80 किलोग्राम वजन वाली 7 फीट 3 इंच लंबी तलवार

    अयोध्या, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के भक्तों द्वारा भगवान राम लला को 80 किलोग्राम वजन वाली 7 फीट 3 इंच लंबी तलवार पहुंचाई गई है.

  • 25 Jan 2024 05:45 AM (IST)

    आज बुलंदशहर से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. इस दौरान वह सदर तहसील के नेटला हसनपुर गांव में रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

  • 25 Jan 2024 04:40 AM (IST)

    राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में बने रहने की योजना

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली ने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में फ्रंट-रनर और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हारने के बावजूद रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में बने रहने की योजना बनाई है.

  • 25 Jan 2024 03:24 AM (IST)

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घर-घर केसीसी अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया

    जम्मू, जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घर-घर केसीसी अभियान और स्वरोजगार उत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया. किसानों और युवाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के उद्देश्य से चल रहे दो अभियान.

  • 25 Jan 2024 02:22 AM (IST)

    माली में सोने की खदान ढहने से 70 से अधिक लोग मारे गए

    एसोसिएटेड प्रेस ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि माली में एक अनौपचारिक सोने की खदान ढहने से 70 से अधिक लोग मारे गए हैं.

  • 25 Jan 2024 12:04 AM (IST)

    IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

    स्पाइसजेट के रिजर्वेशन कार्यालय में दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली. स्पाइस जेट के प्रवक्ता के मुताबिक विमान शाम 6 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा. यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं.

  • 25 Jan 2024 12:02 AM (IST)

    संजय राउत के भाई संदीप राउत को ED का समन

    महाराष्ट्र में हुए खिचड़ी स्कैम मामले में ED ने शिवसेना नेता और विधायक संजय राउत के भाई संदीप राउत को भेजा समन. अगले सप्ताह बयान दर्ज करने के लिए बुलाया.

  • 25 Jan 2024 12:01 AM (IST)

    मुंबई के औद्योगिक परिसर में लगी आग

    महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में अस्मि औद्योगिक परिसर में आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया: डॉ. लीना माने, ट्रॉमा केयर अस्पताल

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड. AQI भी गंभीर श्रेणी में पहुंचा. NCP विधायक रोहित पवार को 1 फरवरी को ED ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया.मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर सिप्पी गिल का कनाडा में एक्सीडेंट. समस्तीपुर कर्पूरी रेलवे स्टेशन के पास जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने युवक को गोली मारी. मुंबई के डीजल गोदाम में लगी आग, कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट. IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. हैदराबाद में HMDA के पूर्व डायरेक्टर के ठिकानों पर ACB ने मारा छापा. महाराष्ट्र में हुए खिचड़ी स्कैम मामले में ED ने शिवसेना नेता और विधायक संजय राउत के भाई संदीप राउत को भेजा समन. अगले सप्ताह बयान दर्ज करने के लिए बुलाया.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Jan 25,2024 12:00 AM