आज की ताजा खबर: पशुपति कुमार पारस ने किया साफ, चिराग पासवान के लिए नहीं छोड़ेंगे हाजीपुर सीट

आज की ताजा खबर: पशुपति कुमार पारस ने किया साफ, चिराग पासवान के लिए नहीं छोड़ेंगे हाजीपुर सीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. यह मन की कार्यक्रम का 106वां एपिसोड होगा. दूसरी ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के कवर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर के लिए […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. यह मन की कार्यक्रम का 106वां एपिसोड होगा. दूसरी ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के कवर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर के लिए रवाना होंगे. आज से कार्तिक मास की शुरुआत भी हो गई है जो 27 नवंबर 2023 तक रहेगा. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की इंगेजमेंट सेरेमनी होने जा रही है. एक महीने पहले रोका कार्यक्रम हुआ था. वहीं, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें…

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 29 Oct 2023 11:46 PM (IST)

    पशुपति कुमार पारस बोले- मैं हाजीपुर सीट नहीं छोड़ूंगा

    केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को यह साफ कर दिया है कि वह अपने भतीजे चिराग पासवान के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी दो गुट में बंट गई जिसमें से एक गुट के नेता पारस और दूसरे गुट के नेता चिराग हैं.

  • 29 Oct 2023 11:15 PM (IST)

    राजस्थान चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी सूची में पार्टी ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले पार्टी की पहली सूची में 23, दूसरी में 21 नामों की घोषणा की गई थी.

  • 29 Oct 2023 10:32 PM (IST)

    मेरठ में दर्दनाक हादसा, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत

    मेरठ में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली है. जहां, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए.

  • 29 Oct 2023 10:12 PM (IST)

    ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी ने रेल मंत्री से की बात

    आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की है. प्रधानमंत्री ने शोख संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.

  • 29 Oct 2023 09:49 PM (IST)

    पुर्तगाल और इटली के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से पुर्तगाल, इटली का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को पुर्तगाल का दौरा करेंगे. इसके बाद दो और तीन नवंबर को इटली की यात्रा करेंगे.

  • 29 Oct 2023 09:39 PM (IST)

    ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 6 हुई, 10 यात्री घायल

    आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक, घटना में मृतकों की संख्या अब 6 पहुंच गई है, जबकि 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. घयलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • 29 Oct 2023 09:23 PM (IST)

    भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, 100 से जीता मुकाबला

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात देते हुए जीत हासिल की है. इसी के साथ प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई है. आज के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके हैं.

  • 29 Oct 2023 08:41 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों के बीच टक्कर, एक की मौत

    आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में दो ट्रेनों के बीच टक्कर की खबर सामने आ रही है. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

  • 29 Oct 2023 08:09 PM (IST)

    केरल विस्फोट में मरने वालों की संख्या दो हुई

    केरल के कोच्चि में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि धमाके में घालय हुई एक और महिला की मौत हो गई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या अब दो पहुंच गई है.

  • 29 Oct 2023 07:24 PM (IST)

    श्रीलंकाई नौसेना ने 37 मछुआरे को किया गिरफ्तार

    श्रीलंकाई नौसेना ने 37 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी मछली पकड़ने वाली पांच नौकाओं को भी जब्त कर लिया है. कथित तौर पर ये मछुआरे रास्ता भटकर श्रीलंका के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है.

  • 29 Oct 2023 06:53 PM (IST)

    पंजाब में डीजीपी पद की लड़ाई सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल पहुंची

    पंजाब पुलिस के सीनियर आईपीएस अफसर और फिलहाल पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन डीजीपी वी के भांवरा ने कार्यवाहक डीजीपी गौरव यादव की नियुक्ति को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में चुनौती दी है.

  • 29 Oct 2023 06:38 PM (IST)

    दिल्ली में 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति

    दिल्ली के उपराज्यपाल ने धोखाधड़ी मामले में 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है. इन 10 पुलिसकर्मियों में दो महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल शामिल हैं.

  • 29 Oct 2023 06:21 PM (IST)

    भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा है.

  • 29 Oct 2023 05:41 PM (IST)

    श्रीनगर हमले की आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

    जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है. वहीं, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • 29 Oct 2023 05:40 PM (IST)

    कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, झील में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

    कर्नाटक के तुमकुरु जिले में रविवार को एक कार के झील में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि परिवार कार से किसी धार्मिक स्थल पर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया.

  • 29 Oct 2023 05:09 PM (IST)

    आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा

    श्रीनगर के ईदगाह इलाके में पुलिसकर्मी को गोली मारे जाने की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

  • 29 Oct 2023 04:49 PM (IST)

    श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी को मारी गोली

    श्रीनगर के ईदगाह में एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी गई है. घटना के बाद पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • 29 Oct 2023 04:39 PM (IST)

    नोएडा में पुलिस का पैदल मार्च

    केरल में ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सेक्टर 58 थाने की पुलिस पैदल मार्च भी किया है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नोएडा पुलिस की नजर बनी हुई है.

  • 29 Oct 2023 04:11 PM (IST)

    मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में कल कैबिनेट की उप समिति की बैठक

    महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण को लेकर सोमवार को कैबिनेट की उप समिति की बैठक बुलाई है. यह बैठक 10 बजे शुरू होगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मराठा आरक्षण को लेकर सरकार की भूमिका स्पष्ट करेंगे.

  • 29 Oct 2023 03:45 PM (IST)

    केरल के सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

    कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.

  • 29 Oct 2023 03:17 PM (IST)

    केरल में बम धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट

    केरल में हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है. एटीएस बीते दिनों में मिले नए इनपुट को फिर से खंगालने में लग गई है. इजराइल-हमास जंग से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.

  • 29 Oct 2023 02:53 PM (IST)

    कोच्चि धमाके देश की एकता अखंडता पर हमला: तारिक अनवर

    केरल कांग्रेस प्रभारी महासचिव तारिक अनवर ने कोच्चि धमाकों पर कहा है कि ये एक साजिश है. केंद्र और राज्य सरकार को इसके पीछे कौन लोग हैं, उनको सामने लाना चाहिए. ये देश की एकता अखंडता पर हमला है.

  • 29 Oct 2023 02:16 PM (IST)

    केरल ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

    केरल में हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है. ATS की टीमें बीते दिनों में मिले नए इनपुट को फिर से खंगालने में लगी हैं.

  • 29 Oct 2023 01:31 PM (IST)

    केरल ब्लास्ट: दिल्ली में अलर्ट, चर्चों की बढ़ेगी सुरक्षा

    केरल ब्लास्ट में बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सेंट्रल एजेंसियों के संपर्क में है. दिल्ली में सभी चर्चों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

  • 29 Oct 2023 01:04 PM (IST)

    मध्य प्रदेश चुनाव: BJP ने गुना और विदिशा से उम्मीदवार घोषित किए

    बीजेपी ने मध्य प्रदेश की बची हुई 2 सीटों पर उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है. गुना से पन्ना लाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को टिकट दिया गया है.

  • 29 Oct 2023 12:50 PM (IST)

    कोच्चि ब्लास्ट: 25 लोग अस्पताल में भर्ती, 6 ICU में

    केरल के विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वीडी सतीसन ने कहा कि मुझे बताया गया कि 2 धमाके हुए और आग लग गई. सबसे पहले एक बड़ा धमाका हुआ, दूसरा छोटा धमाका था. एक महिला की मौत हो गई और 25 लोग अस्पताल में हैं. 25 में से 6 लोग ICU में हैं.

  • 29 Oct 2023 11:48 AM (IST)

    कोच्चि सीरियल ब्लास्ट की जांच करेगी NIA

    केरल के कोच्चि में हुए सीरियल धमाकों की जांच NIA करेगी. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए जल्द ही मौके पर पहुंचेगी.

  • 29 Oct 2023 11:08 AM (IST)

    केरल: कोच्चि में ब्लास्ट, 1 की मौत-20 से ज्यादा घायल

    केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ है. इसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 20 से ज्यादा घायल हैं.

  • 29 Oct 2023 11:03 AM (IST)

    नोएडा: छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को पैर में लगी गोली

    नोएडा में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है.

  • 29 Oct 2023 10:27 AM (IST)

    इजराइल-हमास जंग: गाजा में अब तक 8000 से ज्यादा मौतें

    गाजा में इजराइल के हमले जारी है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, अभी तक इजराइल के हमलों से 8000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

  • 29 Oct 2023 09:02 AM (IST)

    दिल्ली-नोएडा में हवा बेहद खराब, गुरुग्राम में भी नहीं अच्छी स्थिति

    दिल्ली में हवा बेहद खराब बनी हुई है. 309 AQI के साथ हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में है. नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है.

  • 29 Oct 2023 08:21 AM (IST)

    दिल्ली में आज डॉक्टर्स की हड़ताल, इसलिए सड़क पर उतर रहे डॉक्टर

    दिल्ली में आज डॉक्टर्स की हड़ताल है. डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेश्नल्स के खिलाफ होने वाली हिंसा की घटनाओं को लेकर ये हड़ताल है. सैंकड़ों की संख्या में डॉक्टर्स राजघाट तक मार्च करेंगे.

  • 29 Oct 2023 07:50 AM (IST)

    अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन, करेंगे कई रैलियां

    गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है. वो कई रैलियों को संबोधित करेंगे.

  • 29 Oct 2023 06:56 AM (IST)

    UP: फिरोजाबाद के काठ बाजार में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में काठ बाजार इलाके में आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

  • 29 Oct 2023 06:03 AM (IST)

    न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

    न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनियों के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे हैं और गाजा में युद्धविराम की मांग कर रहे हैं. फिलिस्तीनियों को आजाद करने की मांग कर रहे हैं.

  • 29 Oct 2023 05:06 AM (IST)

    राजस्थान चुनाव: कांग्रेस की बैठक आज, टिकट बंटवारे पर होगा फैसला

    राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में राजस्थान की शेष सीटों पर कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण को लेकर टिकट के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा.

  • 29 Oct 2023 04:33 AM (IST)

    गाजा में युद्धविराम की मांग को लेकर लंदन में विरोध प्रदर्शन

    गाजा में युद्धविराम की मांग को लेकर हजारों लोग फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

  • 29 Oct 2023 03:12 AM (IST)

    UN चीफ गुटेरेस चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे काठमांडू

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे हैं. 1 जनवरी 2017 को पदभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की यह पहली नेपाल यात्रा है.

  • 29 Oct 2023 02:58 AM (IST)

    गाजा में लंबा चलेगा युद्ध... हमास जंग के बीच PM नेतन्याहू की चेतावनी

    इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है गाजा में युद्ध अभी लंबा चलेगा क्योंकि इजराइल ने वहां हवाई हमले बढ़ा दिए हैं. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने हमास के आतंकियों के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन को तेज कर दिया है. उसने हमास को नष्ट करने की कसम खाई है.

  • 29 Oct 2023 02:22 AM (IST)

    अमित शाह आज मध्य प्रदेश में कई रैलियों को करेंगे संबोधित

    अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज भी राज्य में कई रैलियों को संबोधित करेंगे

  • 29 Oct 2023 01:50 AM (IST)

    इजराइल-हमास जंग पर PM मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात

    इजराइल-हमास जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर चर्चा की.

  • 29 Oct 2023 12:45 AM (IST)

    अमेरिका: माइक पेंस ने राष्ट्रपति पद की रेस से अपना नाम लिया वापस

    अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने की घोषणा की है.

  • 29 Oct 2023 12:32 AM (IST)

    सुरेश गोपी के खिलाफ मामला दर्ज, महिला पत्रकार से किया था दुर्व्यवहार

    महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में केरल पुलिस ने मलयालम अभिनेता और राजनेता सुरेश गोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

  • 29 Oct 2023 12:09 AM (IST)

    बस कुछ ही देर बाद लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

    बस कुछ देर बाद साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण आज रात 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा जो 2.24 मिनट तक रहेगा.

  • 29 Oct 2023 12:04 AM (IST)

    पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 106वीं एपिसोड होगा. रेडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी कुछ लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं.

Published On - Oct 29,2023 12:02 AM