सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा में होंगे AAP के नेता, पार्टी ने सभापति को लिखा पत्र

सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा में होंगे AAP के नेता, पार्टी ने सभापति को लिखा पत्र

राज्यसभा में केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और टीएमसी के बाद AAP की चौथी सबसे बड़ी ताकत है. संजय सिंह अभी जेल में हैं तो उनकी जगह राघव को पार्टी के नेता चुना गया है.

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने सांसद राघव चड्ढा को सांसद संजय सिंह की जगह राज्यसभा में पार्टी का नया नेता नियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सभापति को लिखे अपने पत्र में, AAP पार्टी नेतृत्व की ओर से बताया गया कि संजय सिंह की अनुपस्थिति में, जिन्हें “स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं” हैं, अब से राघव चड्ढा उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे.

फिलहाल AAP सांसद संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में हैं. संजय सिंह को इस साल 4 अक्टूबर को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. संजय सिंह दिल्ली से राज्यसभा सांसद हैं और वह जनवरी 2018 में आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद बने. वहीं राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की कि राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने के संबंध में आम आदमी पार्टी की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है.

राज्यसभा में AAP के 10 सांसद

पार्टी की ओर से की गई सिफारिश पर कार्यान्वयन के लिए यह पत्र अभी राज्यसभा महासचिव के पास है. राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं. वर्तमान में संसद के उच्च सदन में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सांसद हैं.राज्यसभा में केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और टीएमसी के बाद AAP की चौथी सबसे बड़ी ताकत है.

इसे भी पढ़ें — संसद में सुरक्षा चूक गंभीर, सदन में गृहमंत्री दें जवाब, AAP सांसद राघव चड्ढा ने की मांग

आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले साल 21 मार्च को यह ऐलान किया गया कि राघव चड्ढा को चार अन्य लोगों के साथ 6 साल के कार्यकाल के लिए पंजाब से राज्यसभा सदस्यों के रूप में नामित किया गया. इस चुनाव में विपक्षी दलों की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया. निर्विरोध रूप से राघव सांसद चुन लिए गए.

राघव चड्ढा महज 33 साल की उम्र में राज्यसभा के सांसद बने. फिर उन्हें राज्यसभा में वित्त मामलों पर गठित संसद की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया.