Delhi: शराब के मांगे 400 रुपए, न देने पर दोस्त की हत्या की; पुलिस से बचने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में हुआ भर्ती
आनंद विहार थाना पुलिस ने एक हत्या के मामले में पिछले कई दिनों से जांच कर रही थी. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो दोस्तों के बीच शराब के लिए 400 रुपए को लेकर तीखी बहस हुई थी. बहस होने के बाद गुस्से में अंकित ने अपने दोस्त निराला पर ईंट से हमला कर दिया था.
दिल्ली पुलिस की शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की आनंद विहार थाना पुलिस ने 48 घंटो के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह शराब के लिए 400 रुपए बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दो दोस्तों में शराब के पैसों को लेकर तीखी बहस हुई. वहीं गुस्से में आकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी थी. पुलिस घटना का जानकारी के बाद मामले जांच कर रही थी.
आनंद विहार थाना पुलिस ने एक हत्या के मामले में पिछले कई दिनों से जांच कर रही थी. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने के मुताबिक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे, पैसे नहीं मिलने पर दूसरे दोस्त ने गुस्से में आकर ईंट से हमलाकर हत्या कर दी.
4oo रुपए नहीं देने पर हत्या
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो दोस्तों के बीच शराब के लिए 400 रुपए को लेकर तीखी बहस हुई थी. बहस होने के बाद गुस्से में अंकित ने अपने दोस्त निराला पर ईंट से हमला कर दिया था, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया और बाद में दम तोड़ दिया. हत्या करने के बाद अंकित ने पुलिस से बचने के लिए खुद को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा लिया था.
शराब के लिए मांग रहा था पैसे
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आखिर में पुलिस ने नशामुक्ति केंद्र से अरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 400 रुपए की शराब खरीदने की बात कह रहा था लेकिन उसका दोस्त इतने पैसों की शराब खरीदने को तैयार नहीं था. वहीं ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने दोस्त से चोरी किए पैसे का इस्तेमाल अधिक शराब खरीदने के लिए किया था. जिसके बाद उसने और पैसे देने से इनकार कर दिया था.