बस सेवा शुरू करे सरकार, अखिलेश बोले- महाकुम्भ में लोग नहीं, व्यवस्था होनी चाहिए VVIP

अखिलेश यादव ने कहा कि मेला क्षेत्र में वीआईपी के आगमन के कारण वन-वे यातायात अनिवार्य किए जाने से श्रद्धालुओं को जो परेशानी हो रही है वो नहीं होनी चाहिए. सरकार पिकअप और ड्रॉप के लिए बस चलाए.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को मांग की कि सरकार, महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए बस सेवा शुरू करे. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महाकुम्भ में लोग नहीं, व्यवस्था अतिविशिष्ट होनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने कहा कि मेला क्षेत्र में वीआईपी के आगमन के कारण वन-वे यातायात अनिवार्य किए जाने से श्रद्धालुओं को जो परेशानी हो रही है वो नहीं होनी चाहिए. सरकार पिकअप और ड्रॉप के लिए बस चलाए. सपा प्रमुख ने कुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों का एक कथित वीडियो भी साझा किया.
धर्म का धंधा कर रही बीजेपी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर धर्म का धंधा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीनकर उन्हें प्रताड़ित करने की तैयारी जारी है. सपा के नेता माता प्रसाद पांडेय ने दावा किया कि 51 शक्ति पीठों में शामिल देवी पाटन धाम में दर्शन करने के लिए शुल्क लेने का कानून बनाकर पारित कर दिया गया जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
देवी पाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए टिकट
माता प्रसाद पांडेय रविवार की देर शाम पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बलरामपुर पहुंचे थे.उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीन कर उन्हें प्रताड़ित करने की तैयारी जारी है. उन्होंने कहा कि अब देवी पाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए टिकट लेना पड़ेगा, जिसके लिए कानून पारित कर दिया गया है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
अयोध्या को बेचा जा रहा
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या को बेचा जा रहा है. वहां के गरीबों से जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई और वहां बड़े-बड़े होटल बनाकर वसूली की जा रही है. माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि आज दक्षिण भारत में बीजेपी नहीं है, इसलिए वहां से लोगों को लाकर दर्शन कराए जा रहे हैं ताकि राजनीतिक और आर्थिक लाभ लिया जा सके.
अखिलेश यादव ने कुंभ में किया स्नान
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे को श्रावस्ती से लोकसभा का टिकट दिया लेकिन श्रावस्ती के साथ-साथ अयोध्या की जनता ने भी बीजेपी को बाहर कर दिया. माता प्रसाद पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कुंभ में स्नान करने पर बीजेपी द्वारा व्यंग्य कसे जाने को लेकर कहा कि बीजेपी चाहे जो भी कहे, सपा मुखिया हमेशा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, दबे कुचले लोगों के लिए दिल से चिंतित रहते हैं और वह जब तक उन्हें उत्थान के पथ पर नहीं ले आते, तब तक चिंता बनी रहेगी.