उत्तराखंड नहीं अब यहां मिली एक साथ भागे सास-दामाद की लोकशन! पुलिस की टीम हुई रवाना

उत्तराखंड नहीं अब यहां मिली एक साथ भागे सास-दामाद की लोकशन! पुलिस की टीम हुई रवाना

अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव से सपना और उसके होने वाले दामाद राहुल 6 अप्रैल से लापता हैं. पुलिस ने पहले उन्हें उत्तराखंड में तलाशा, अब उनकी लोकेशन गुजरात बताई जा रही है. राहुल के जीजा योगेश को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि योगेश ने दोनों को गुजरात भेजा होगा.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी केस में अब नया एंगल आया है. दोनों 6 अप्रैल से फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. उनकी लोकेशन को लगातार ट्रैस किया जा रहा है. पहले पुलिस ने उन्हें उत्तराखंड के रुद्रपुर में तलाशा, लेकिन वह नहीं मिले अब पुलिस को उनके नए ठिकाने का पता चला है. वहां भी उनको तलाशा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के गुजरात में होने की जानकारी है.

सास और होने वाले दामाद को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है. दामाद राहुल के जीजा योगेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. जानकारी यह भी है कि दोनों को भगाने में राहुल के दोस्तों ने साथ दिया था. पुलिस उन्हें भी खोज रही है.

गुजरात में काम करता था राहुल का जीजा

अलीगढ़ जिले के थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेन्द्र की पत्नी सपना और उसका होने वाला दामाद राहुल को पुलिस गुजरात तक तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सपना का होने वाला दामाद राहुल का जीजा योगेश गुजरात में काम करता था. उसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को शक है कि योगेश ने उन्हें गुजरात भेज दिया होगा. पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है.

कासगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन!

जानकारी में सामने आया है कि राहुल और सपना को कासगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठाया गया था. उन्हें दो बाइक के जरिए यहां लाया गया. इससे पहले दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली थी. पुलिस जब उन्हें पकड़ने वहां पहुंची तो दोनों फरार हो गए. बताया जा रहा है कि राहुल अपने घर से रुद्रपुर कपड़े खरीदने के लिए निकला था. दोनों 6 अप्रैल से गायब हैं. राहुल का रिश्ता सपना की बेटी से तय हुआ था. दोनों की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. शादी के कार्ड भी छप गए थे. सपना के पति जितेन्द्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.