मां संग शराब पी रहा था पति, पत्नी के विरोध पर बेटी की पटककर ले ली जान

मां संग शराब पी रहा था पति, पत्नी के विरोध पर बेटी की पटककर ले ली जान

राहुल अपनी पत्नी-बच्ची और मां के साथ रहता था. बुधवार रात राहुल मां मायावती के साथ शराब पी रहा था जिसपर पत्नी ने विरोध जताया. सास और बहू में विवाद होने लगा. विवाद के चलते नशे में धुत पति और सास ने उसके साथ मारपीट की. इसी बीच दो साल की मासूम बच्ची रोने लगी तो पति ने पहले उसे गोद में उठाया फिर जमीन पर पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गई और फिर उसकी मौत हो गई.

कहते हैं की किसी घर में जब आपसी कलह होती है तो वह किसी के लिए भी सही नहीं होती. रोजाना की चिल्लम-चीखी से ना सिर्फ घर का माहौल खराब होता है बल्कि वहां रहने वालों के दिमाग पर भी इसका काफी असर पड़ता है. इसी का नतीजा होता है की अक्सर ये कलह लोगों पर इतनी हावी हो जाती है की गुस्से में आकर वह कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसकी माफी नहीं होती. फिर रह जाता है तो केवल अफसोस. कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के बाराबंकी में.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक घर में एक रात सास-बहू की कलह इस हद तक बढ़ गई की इसका खामियाजा एक मासूम को जान देकर चुकाना पड़ा. सास-बहू के आपसी विवाद के बाद नशे में धुत पति ने अपनी दो साल की बेटी को उठाकर पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गई. बेटी को इस तरह से देख मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मां ने सास और पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पत्नी-बच्ची और मां के साथ रहता आरोपी

ये घटना कुर्सी थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में राहुल अपनी पत्नी-बच्ची और मां के साथ रहता है. बुधवार रात राहुल की पत्नी सविता का अपनी सास मायावती से के साथ घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था. सविता ने बताया कि उसका पति राहुल और सास मायावती साथ बैठकर शराब पी रहे थे. ये उनका रोज का सिलसिला था. इस बात को लेकर जब महिला ने विरोध किया तो नशे में धुत पति और सास ने उसके साथ मारपीट की.

गोद में उठाया, फिर जमीन पर पटक दिया

इस दौरान उसकी दो साल की मासूम बच्ची रिया जोर-जोर से रो रही थी. इस पर नशे में धुत राहुल उसे चुप रहने के लिए कहे जा रहा था. जब बच्ची चुप नहीं हुई तो राहुल ने अचानक बच्ची को गोद में उठाया और तेज झटके से जमीन पर फेंकते हुए पटक दिया. सिर के बल जमीन पर गिरी रिया बेहोश हो गई. बच्ची को बेहोश देख सविता बदहवास हो गई. उसने रोते-बिलखते बेटी को गोद में उठाया और पैदल ही पास के गांव संसारपुर में स्थित निजी डाक्टर के यहां इलाज के लिए पहुंची, लेकिन डाक्टर के यहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी.

महिला ने दर्ज करवाया मामला

महिला ने इसके बाद पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद से महिला की सास मायावती और पति राहुल फरार हैं. जानकारी सामने आई है की बुधवार की शाम को ही महिला पति के साथ वापस अपने ससुराल आई थी. वह मायके गई हुई थी. घर लौटने के बाद राहुल अपनी मां के साथ शराब पीने लगा. इस बात का सरिता ने विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. आखिर में नशे में धुत राहुल ने अपनी खुद की बेटी को बेरहमी से मार डाला.