बिहार: समूहों से ले रखा था 4 लाख का लोन, रिकवरी एजेंट से परेशान महिला ने की खुदकुशी

बिहार: समूहों से ले रखा था 4 लाख का लोन, रिकवरी एजेंट से परेशान महिला ने की खुदकुशी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है. महिला के पास लगातार रिकवरी एजेंट आते थे जो कि उसके साथ गाली-गलौज करते थे. इसी वजह से वह काफी तनाव में थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है. महिला ने स्वयं सहायता समूहों से लोन लिया था जो कि वह चुका नहीं पा रही थी. परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन महिला को रिकवरी एजेंट परेशान कर रहे थे. इसी वजह से वह काफी दिनों से परेशान चल रही थी. महिला की दो बेटियां भी हैं और पति मजदूरी का काम करता है. पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के पियर थाना के सिमरा गांव का है. यहां रहने वाली 35 साल की उर्मिला देवी ने स्वयं सहायता समूह से करीब 4 लाख रुपये लोन लिया हुआ था. महिला लंबे वक्त से लोन चुका नहीं पा रहे थे जिसकी वजह से महिला और उसका परिवार काफी परेशान था. महिला की बेटी ने बताया कि समूहों के रिकवरी एजेंट बार-बार आते हैं और गाली गलौज करते हैं. हाल ही में एक रिकवरी एजेंट आए थे, उन्होंने खूब भला-बुरा कहा.

बेटी ने बताया कि इसी बात से उसकी मां काफी परेशान हो गई थी. रात में उसने खाना भी नहीं खाया और बाजू वाले कमरे में चली गई. जव बेटी ने सुबह उठकर देखा तो मां का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. बेटियों ने तुरंत शोर मचाकर परिजनों और पड़ोसियों को बुला लिया. सभी मौके पर पहुंचे और देखा तो उर्मिला का शव मफलर के फंदे से लटका हुआ था. उन्होंने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने भी महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला का पति गांव में ही मजदूरी करता है और उसकी दो बेटियां हैं. महिला का एक बड़ा बेटा था जो कि करीब एक साल पहले हादसे में नहीं रहा. वहीं पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों के बयानों के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की है, छानबीन की जा रही है.