छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड: ‘अरबों सूर्य की तरह…’ मुकेश चंद्राकर के मर्डर के बाद छोटे भाई ने बताई अंतिम इच्छा
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके भाई युकेश ने सुप्रीम कोर्ट से दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें मुख्य आरोपी का भाई रितेश चंद्राकर भी शामिल है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इधर, मृतक पत्रकार मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने सुप्रीम कोर्ट से मामले को स्वत संज्ञान में लेने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि उनके भाई के शव के क्रियाकर्म के पूर्व या क्रियाकर्म के दिन सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
मुकेश चंद्राकर के भाई युकेश चंद्राकर भी पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने ही पुलिस को मुकेश के गायब होने की सूचना दी थी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश चंद्राकर समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने रितेश और दो अन्य आरोपियों को दिल्ली से हिरासत में लिया. युकेश ने पुलिस हिरासत में लिए गए रितेश का फोटो सोशल साइड एक्स पर अपलोड कर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की मांग की है.
एक्स पर की चार पोस्ट, लिखा- मेरे भाई को ढूंढकर मुझे लौटा दें
युकेश चंद्राकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तीन जनवरी को एक के बाद एक चार पोस्ट की. उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में अपने भाई पत्रकार मुकेश चंद्राकर के गायब होने की जानकारी देते हुए लिखा ‘मेरा भाई मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता है. सभी पत्रकारों, संगठनों, आमजनों, सरकारों से करबद्ध अनुरोध है मेरे भाई को ढूंढकर मुझे लौटा दें.’ उन्होंने उसी दिन दूसरी पोस्ट में भी दोबारा यही गुहार लगाई थी. जिसमें उन्होंने सीएमओ छत्तीसगढ़, डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत कई पत्रकारों को टैग किया था.
मेरा भाई मुकेश चंद्राकर @MukeshChandrak9 1 जनवरी की शाम से लापता है । सभी पत्रकारों, संगठनों, आमजनों, सरकारों से करबद्ध अनुरोध है मेरे भाई को ढूंढकर मुझे लौटा दें