ग्रामीणों ने की टीचर की जमकर धुनाई, कार को भी तोड़ा; छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़

ग्रामीणों ने की टीचर की जमकर धुनाई, कार को भी तोड़ा; छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत भूगोल विषय के शिक्षक मोहनलाल पर आरोप है कि उसने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर दोस्ती करने का दबाव डालता है. छात्राओं के मना करने पर फोन गिफ्ट में देने का भी ऑफर किया.

राजस्थान के बस्सी में टीचर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बस्सी के तूंगा इलाके के पालावाला जाटान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने छात्राओं से छेड़छाड़ की. छात्राओं के साथ हुई इस छेड़छाड़ की घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक के साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण विद्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए. शिक्षको को अंदर जाने से रोक दिया गया.

बाद में पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाने की कोशिश की. पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत भूगोल विषय के शिक्षक मोहनलाल पर आरोप है कि उसने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर दोस्ती करने का दबाव डालता है. छात्राओं के मना करने पर फोन गिफ्ट में देने का भी ऑफर किया.

ग्रामीणों ने टीचर की पिटाई की

छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. इस पर परिजन व ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए और धरना देकर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने विद्यालय स्टाफ को अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान आरोपी शिक्षक मोहनलाल वहां पहुंचा तो रास्ते मे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर डाली. बाद में लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया.

इस तरह शांत हुआ मामला

हंगामे की सूचना पर पुलिस व सीबीईओ मौके पर पहुंचे और समझाईश की लेकिन ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए. उन्होंने आरोपी शिक्षक पर पहले भी इस प्रकार की हरकतें करने का आरोप लगाया. बाद में अधिकारियों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. वहीं, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अभी रोश का माहौल है.

बता दें कि राज्य में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. छात्राओं के साथ दिन पर दिन अनहोनी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. प्रशासन इन मनचलों से सख्ती से निपटने को तैयार है.