Trial By Fire फेम एक्ट्रेस की कोरोना काल में शाहरुख ने ऐसे की थी हेल्प, किया खुलासा

Trial By Fire फेम एक्ट्रेस की कोरोना काल में शाहरुख ने ऐसे की थी हेल्प, किया खुलासा

ट्रायल बाई फायर वेब सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि कोरोना काल में शाहरुख खान ने उनकी हेल्प की थी. उन्होंने सुपरस्टार संग काम करने की भी इच्छा जताई है.

Trial By Fire Actress On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दरियादिली से सभी वाकिफ हैं. कहा जाता है कि एक्टर का दिल उनके कद जितना बड़ा है. शाहरुख खान की फिल्म पठान की हर तरफ चर्चा हो रही है. हाल ही में एक फिल्म पोर्टल ने जनवरी 2023 के बेस्ट परफॉर्मर की लिस्ट जारी की जिसमें एक्टर का नाम शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में ट्रायल बाई फायर फिल्म की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे का नाम भी शामिल किया गया. किंग खान के साथ लिस्ट में नाम आने पर एक्ट्रेस बहुत खुश हैं और उन्होंने सुपरस्टार को लेकर एक खुलासा भी किया है.

राजश्री देशपांडे ने बताया कि किस तरह से शाहरुख खान ने कोरोना फेज में उनकी मदद की थी. इसके अलावा उन्होंने दिग्गज एक्टर के साथ काम करने की इच्छा भी जारी की. राजश्री ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कोरोना के समय में शाहरुख खान ने अपने NGO मीर फाउंडेशन के जरिए मेरी हेल्प की थी. उन्होंने मरथवाणा, केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों तक अपनी मदद पहुंचाई थी. आज @FilmCompanion ने हम दोनों की परफॉर्मेंस को ही जनवरी की बेस्ट परफॉर्मेंस करार दिया है. मुझे नहीं पता कि मैं किंग खान से कब मिल पाऊंगी. लेकिन मैंने हमेशा उनके साथ काम करने का सपना देखा है.