रॉयल वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ के 80 रूम्स बुक, कियारा-सिद्धार्थ ने डेस्टिनेशन के लिए किया कितना खर्च?

रॉयल वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ के 80 रूम्स बुक, कियारा-सिद्धार्थ ने डेस्टिनेशन के लिए किया कितना खर्च?

जैसलमेर के जिस सूर्यगढ़ पैलेस को कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के लिए बुक किया है वो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पसंदीदा जगह रहा है. यहां एक रूम्स का किराया भी लाखों में है.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के रिश्ते में बंधने वाले हैं. इस यादगार लम्हे के लिए बॉलीवुड के इन सितारों ने राजस्थान के जैसलमेर को चुना है. जैसलमेर की शान सूर्यगढ़ होटल में 7 फरवरी की शाम कियारा और सिद्धार्थ शादी करेंगे. शादी के लिए इन सितारों ने राजशाही होटल सूर्यगढ़ पैलेस के 80 रूम्स बुक किए हैं.

बताया जा रहा है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस पैलेस का किराया 1 करोड़ 20 लाख रुपए है. एक रूम का ही किराया 2 लाख रुपए तक का है. रॉयल रूम की बात करें तो इसका किराया 1 करोड़ रुपए तक है.

राजशाही ठाठ के लिए ये हैं रॉयल रूम्स

  • फोर्ट रूम
  • पावेलियन रूम
  • हैरिटेज रूम
  • सिग्नेचर सुइट
  • लग्जरी सुइट
  • सुर्यगढ़ सुइट
  • जैसलमेर हवेली
  • थार हवेली

और क्या-क्या…

  1. इस पैलेस में नील नाम का खूबसूरत स्विमिंग पूल भी है, जो धीमी-धीमी रोशनी में पूल के नीले पानी को और रोशन कर देता है और यहां आने वालों को रॉयल बाथ का फील देता है.
  2. सूर्यगढ़ के राजशाही डायनिगं हॉल एंटीक कटलरी और फर्नीचर से सजा हुआ है.
  3. पैलेस का जिम भी अनोखा है. इसका नाम अखाड़ा है और यहां मॉर्डन मशीनरी के साथ देसी मुगदर भी उपलब्ध है.
  4. लेक गार्डन्स यहां रुकने वालों की शामों को और रोमांचक बना देता है. यहां लोग अपने करीबियों के साथ सूर्यास्त एंजॉय कर सकते हैं.

रॉयल वेडिंग के साथएडवेंचर्स का भी फन

एक रॉयल वेडिंग के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों को कई एडवेंचर एक्टिविटी करने का भी मौका मिलता है. सूर्यगढ़ पैलेस के आस-पास एडवेंचर एक्टिविटी के लिए सिल्क रूट एक्सप्लोरेशन का मौका मिलता है. साथ ही थार के रेगिस्तान में सूर्यास्त देखने का भी अलग ही मजा है. पैलेस के आस-पास कई ट्रेल्स भी हैं. टेंपल ट्रेल, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ट्रेल, चुढ़ैल ट्रेल लोगों की पसंद रही है.