UP: दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं पहुंची दूल्हे की बारात; हैरान कर देगी वजह
रामवृक्ष ने अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये मांगने और बारात न लाने की शिकायत पुलिस से की. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बांसगांव पुलिस ने जय प्रकाश व राजेश के खिलाफ दहेज प्रतिबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2 लाख रुपये की डिमांड पूरी न होने पर लड़के पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं पहुंचे. दुल्हन और रिश्तेदार देर रात तक बारात का इंतजार करते रहे. बारात की सारी तैयारियां धरी रह गईं. दुल्हन पक्ष में मातम पसर गया. लाचार पिता बारात को लेकर फोन लगाता रहा लेकिन दूसरी ओर से कोई जबाव नहीं मिला. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बांसगांव थाना क्षेत्र के धौंसा गांव निवासी रामवृक्ष यादव ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसी की शादी गोला थाना क्षेत्र के देवकली निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र राजेश से तय हुई थी. बारात 24 अप्रैल को आनी थी. रामवृक्ष ने बताया कि लड़के पक्ष की ओर से जो शर्त रखी थी, उसके अनुसार सारी व्यवस्था करे दी गई थी.
तिलक समारोह में दिए थे 5 लाख रुपये
19 अप्रैल को तिलक चढ़ाने में 5 लाख रुपये नगद व गृहस्थी का सभी सामान लड़के पक्ष के लोगों को दिया था. आरोप है कि तिलक कार्यक्रम के बाद जब वापस गांव पहुंचे तो लड़के पक्ष की ओर से फोन करके दहेज में 2 लाख रुपये की मांग की गई. रामवृक्ष ने बारात के स्वागत सत्कार में पैसा खर्च करने की बात कहते हुए मांगी गई रकम देने से मना कर दिया. यह सुनकर लड़के पक्ष की ओर से फोन काट दिया गया.
ये भी पढ़ें
नहीं आई बारात, धरी रह गई तैयारियां
थोड़ी देर बाद लड़के पक्ष की ओर से वापस फोन आया. फोन पर 2 लाख रुपए न देने पर बारात न लाने की धमकी दी गई. रामवृक्ष ने काफी मिन्नतें कर लड़के पक्ष को मनाया. कुछ लोगों की कोशिश से तय तारीख पर बारात लाने के लिए हां कर दी गई. 24 अप्रैल को बारात आने की तैयारी होने लगी. शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार जुट गए थे. मंडप भी सज चुका था. देर रात तक जब बारात नहीं आई तो लड़की पक्ष के लोग घबरा गए. उन्होंने मालूम किया तो पता चला कि दहेज में अतिरिक्त रकम न मिलने की वजह से बारात नहीं आई.