राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं ये पॉपुलर एक्ट्रेस, बोलीं- ‘आदिल की बैंड बजा दूंगी…’

राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं ये पॉपुलर एक्ट्रेस, बोलीं- ‘आदिल की बैंड बजा दूंगी…’

Kashmera Shah Support Rakhi Sawant: आदिल खान के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राखी सावंत लंबे समय से लाइमलाइट में चल रही हैं. इस मामले में अब अभिनेत्री कश्मीरा शाह राखी के सपोर्ट में बोलती नजर आईं हैं.

मुंबई: ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत की जिंदगी में पिछले कुछ समय से उथल पुछल मची हुई है. उन्होंने अपने पति आदिल खान के ऊपर धोखा देने और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया था. आदिल फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. राखी और आदिल का ये मामला काफी सुर्खियों में चल रहा है.

अब इस मामले को लेकर पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह राखी सावंत के सपोर्ट में नजर आईं हैं. वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर कश्मीरा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राखी के समर्थन में बोलती दिख रही हैं.

आदिल का बैंड बजा दूंगी- कश्मीरा शाह

वीडियो में कश्मीरा शाह अपने पति कृष्णा अभिषेक के साथ पैपराजी के बीच में नजर आ रही हैं. कैमरे पर कश्मीरा आदिल को पंच दिखा रही हैं. वहीं फिर वो अपने कार में बैठ जाती हैं और कहती हैं, “राखी के साथ मैं खड़ी हूं, आदिल की बैंड बजा दूंगी.” कश्मीरा शाह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं इसपर राखी सावंत का भी रिएक्शन आया है. राखी ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ड इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “एक और नौटंकी आ गई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “राखी सावंत 2.0.” वहीं एक यूजर ने कृष्णा अभिषेक से जोड़ते हुए कमेंट किया, “कृष्णा तुम कहां फंस गए.” कश्मीरा से पहले शर्लिन चोपड़ा भी राखी के सपोर्ट में नजर आईं हैं. यूं तो पहले दोनों हमेशा एक दूसरे के खिलाफ बोलती नजर आती थीं, लेकिन राखी के दुख की घड़ी में शर्लिन उनके साथ नजर आईं.

Kashmera Comment

बता दें, राखी केस में कोर्ट ने आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि फिर बाद में आदिल की कस्टडी मैसूर पुलिस को दी गई. राखी के अलावा मैसूर की एक ईरानी महिला ने भी आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि आदिल ने शादी के नाम पर उनका रेप किया है.