शाबाश दिल्ली पुलिस! फिर जीता दिल…देह व्यापार के दलदल से दो लड़कियों को बचाकर दी नई जिन्दगी

शाबाश दिल्ली पुलिस! फिर जीता दिल…देह व्यापार के दलदल से दो लड़कियों को बचाकर दी नई जिन्दगी

दिल्ली पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है. पुलिस ने दो लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल में फंसने से बचा लिया और उन्हें नई जिंदगी दे दी. दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल के जोया नगर इलाके से अपहरण करके दिल्ली लाई गई थीं. तस्कर इन दोनों लड़कियों को दिल्ली के जीबी रोड पर बेचना चाहते थे. जानकारी के मुताबिक दोनों में से एक लड़की नाबालिग है.

देह व्यापार… एक ऐसा दलदल जिसमें एक बार कोई गिर जाता है तो फिर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है. लेकिन कहते हैं की अगर सच्चे दिल से किसी काम की कोशिश की जाए और सही तराके से लोग मदद कर दें तो किसी भी दलदल से बाहर निकला जा सकता है. ऐसा ही कुछ किया है दिल्ली पुलिस ने जिसको सुनकर आपका भी पुलिस पर विश्वास दोगुना हो जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है. पुलिस ने दो लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल में फंसने से बचा लिया और उन्हें नई जिंदगी दे दी. दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल के जोया नगर इलाके से अपहरण करके दिल्ली लाई गई थीं. तस्कर इन दोनों लड़कियों को दिल्ली के जीबी रोड पर बेचना चाहते थे. जानकारी के मुताबिक दोनों में से एक लड़की नाबालिग है.

एक दंपती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में पश्चिम बंगाल निवासी एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मंजीला बीबी और हसन अली के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने बंगाल पुलिस और एनजीओ के साथ मिलकर शनिवार को सीलमपुर इलाके में छापेमारी कर इस मानव तस्करी रैकेट का खुलासा किया. उत्तरी-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है की पश्चिम बंगाल पुलिस अपहृत लड़की की तलाश में दिल्ली पहुंची थी. जहां उन्हें लड़की के बारे में पता करने के लिए दिल्ली पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी.

बंगाल और असम से लाते थे लड़कियां

बंगाल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने छानबीन के दौरान आरोपी हसन की पहचान की. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मानव तस्करी विरोधी इकाई और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने सीलमपुर में छापा मारकर इन लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया. आरोप है की मंजीला बीबी और हसन अली असम से बंगाल और लड़कियां लाकर उन्हें वर्गालाते हैं और फिर उन्हें दिल्ली के जीबी रोड़ पर देह व्यापार करने के लिए दिल्ली भेज देते हैं. इनको पहले भी पकड़ा जा चुका है. आरोपियों ने लड़कियों का फेक आधार कार्ड भी बनवाया था जिससे वह इन्हें वयस्क साबित कर सकें.