ये है देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत, जानें रूट, किराया और टाइमिंग
बिहार की राजधानी पटना को नई दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन ने बुधवार को सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी जो 11 घंटे और 30 मिनट में 994 किमी की दूरी तय करके रात 8 बजे तक अपने गंतव्य तक पहुंची. भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, विशेष ट्रेन का संचालन परीक्षण के आधार पर किया गया.
दिवाली और छठ पूजा पर लोगों की यात्रा को आसान और बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने भारत की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. जिसे देश के विस्तारित हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं ये ट्रेन नई दिल्ली से पटना की दूरी तय करने के दौरान कई स्टेशनों पर रुकेगी.
जानाकरी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना को नई दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन बुधवार को सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी जो 11 घंटे और 30 मिनट में 994 किमी की दूरी तय कर रात 8 बजे अपने गंतव्य तक पहुंची. भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, विशेष ट्रेन का संचालन परीक्षण के आधार पर किया गया, जो आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को तेज और शानदार यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी.
जल्द लगेगा स्लीपर कोच
गौरतलब है कि ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए बुधवार, शुक्रवार और रविवार को और पटना से दिल्ली के लिए सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह सुबह 7:30 बजे पटना से रवाना होगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास उपलब्ध नहीं है और चेयर कार ही उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे जल्द ही दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच पेश करेगा.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट की कीमतें एसी कार-चेयर के लिए 2,575 रुपएऔर एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 4,655 रुपए निर्धारित की गई हैं. यात्री ट्रेन सेवा का आनंद 30 अक्टूबर से ले रहे हैं, जिसके बाद 1, 3 और 6 नवंबर को यात्राएं निर्धारित की गईं हैं. हालांकि, पटना से दिल्ली के लिए वापसी सेवा 2, 4 और 7 नवंबर को उपलब्ध होगी.
दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन
इससे पहले सबसे लंबी वंदे भारत नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही थी, जिसमें 771 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय की गई. इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने हाल ही में लखनऊ से बिहार के छपरा जंक्शन तक एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू की है, जिससे यात्रियों को आसानी और आराम के साथ दिवाली और छठ पूजा समारोह के लिए अपने गृह राज्य वापस जाने की सुविधा मिल सके.
ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करती है और सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, सुरेमपुर और अंत में रात 9:30 बजे छपरा पहुंचती है. यह सप्ताह में छह दिन चलती है. मंगलवार को इसकी सेवा उपलब्ध नहीं है.