ताइक्वांडो खिलाड़ी मर्डर केस: तलवार, गंडासा, चापड़ और हसिया से किया था हमला… तीन आरोपी गिरफ्तार, दो लखनऊ पुलिस ने पकड़े

ताइक्वांडो खिलाड़ी मर्डर केस: तलवार, गंडासा, चापड़ और हसिया से किया था हमला… तीन आरोपी गिरफ्तार, दो लखनऊ पुलिस ने पकड़े

लखनऊ पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी संदिग्ध दिखे, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस बीच उन्होंने बुधवार को जौनपुर में हुए जमीनी विवाद में की गई हत्या को स्वीकार किया. लखनऊ पुलिस ने इनके बारे में जौनपुर पुलिस को सूचना दे दी है.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जमीन के विवाद में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ की अलीगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा है. वहीं जौनपुर पुलिस ने एक आरोपी को मय हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अलीगंज पुलिस ने जौनपुर पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए आरोपियों की जानकारी दी है. जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से गला काट दिया था.

जौनपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास एक तलवार (आलाकत्ल), दो तलवार मय रेक्सीन की म्यान, एक टांगा, दो गंडासा, एक चापड़ मय फाइबर म्यान और दो हसिया बरामद किए हैं. उधर, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने चेकिंग के दौरान जौनपुर में अनुराग यादव की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उन्हें थाने ले आई है.

तलवार से काट दिया था ताइक्वांडो खिलाड़ी का गला

जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में दो पक्षों के बीच 40 साल पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. बुधवार की सुबह दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई. इससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोग घर से तलवार और धारदार हथियार निकाल लाए. उन्होंने तलवार से अनुराग यादव पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जौनपुर डीएम ने इस घटना की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजश्व से मजिस्ट्रियल जांच करने के निर्देश दिए थे.

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा

इस मामले में गौराबादशाहपुर पुलिस ने गांव कबीरूद्दीनपुर निवासी रमेश, शशांक, सूरज, लालता यादव और लालमोहन पर मुकदमा दर्ज किया था. गौराबादशाहपुर पुलिस ने इस हत्याकांड में लालता यादव को आजमगढ बार्डर गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार व अन्य धारदार हथियार बरामद किए हैं.

लखनऊ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के आरोपी के सूरज यादव और रमेश यादव को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार सुबह तड़के पुलिस की गश्त के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, अलीगंज थाना इलाके के पालिगान में त्योहार पर गश्त के दौरान की गई चेकिंग में दोनों आरोपी संदिग्ध दिखे. जब उनसे पूछा तो वह भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने इनको पकड़ा और पूछताछ में बात सामने आई कि ये दोनों जौनपुर से हत्या कर फरार हुए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जौनपुर पुलिस को सूचना दे दी है. जौनपुर पुलिस के आने पर अलीगंज पुलिस दोनों आरोपियों को उनके सुपुर्द कर देगी.

-जौनपुर से अजय पांडे की रिपोर्ट