Elon Musk का डॉजकॉइन से है पुराना नाता, इस वजह से खुद को बुलाते हैं डॉजफादर

Elon Musk का डॉजकॉइन से है पुराना नाता, इस वजह से खुद को बुलाते हैं डॉजफादर

डॉजकॉइन को 2013 में लॉन्च किया गया था लेकिन 2019 तक एलन मस्क ने इस क्रिप्टोकरंसी को नोटिस नहीं किया और फिर इसके बाद उन्होंने 2019 में ट्वीट कर एक बड़ी बात लिखी थी, क्या थी वो बात आइए आपको बताते हैं.

डॉजकॉइन के लिए एलन मस्क का प्यार दुनिया से छुपा नहीं है. Elon Musk को क्रिप्टोकरंसी से इतना ज्यादा प्यार है कि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के चिड़िया वाले लोगो को बदल दिया है, अब आपको ट्विटर के लोग में चिड़िया नहीं बल्कि डॉजकॉइन का ‘Doge’ नजर आएगा.

आप भी अगर ट्विटर के वेब वर्जन को ओपन करेंगे तो आपको होम पेज पर लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ ‘Doge’ लोगो नजर आएगा. यह इस बात को दर्शाता है कि एलन मस्क आखिर डॉजकॉइन क्रिप्टोकरंसी से आखिर कितना प्यार करते हैं, कहा जा रहा है ये कदम अन्य क्रिप्टोकरंसी का मजाक उड़ाने के लिए उठाया गया है.

2019 तक मस्क ने नहीं किया Dogecoin को नोटिस

डॉजकॉइन को 2013 में लॉन्च किया गया था, मस्क शुरुआत से इस कॉइन के सुपरफैन नहीं थे. केवल यही नहीं, एलन मस्क तो इस बात की भी जानकारी नहीं दी थी कि ऐसा कोई कॉइन भी है.

ये भी पढ़ें-Twitter के लोगो का पब्लिक ने बनाया मजाक, जमकर शेयर कर रहे मीम्स

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कॉन ने अपने शुरुआती सालों में Reddit के माध्यम से लोकप्रियता हासिल की है. याद दिला दें कि 2019 में एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा था कि डॉजकॉइन मेरा पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी हो सकती है.

मस्क ने खुद को बताया ‘डॉजफादर’

एलन मस्क द्वारा किए गए ट्वीट के बाद, डॉजकॉइन को लेकर सर्च में वृद्धि देखी गई थी. डॉजकॉइन के लिए मस्क का प्यार काफी बढ़ने लगा था और 2021 में अमेरिका में डॉजकॉइन 69 सेंटेस तक पहुंच गया था. यहां तक कि उन्होंने खुद को ‘डॉजफादर’ के रूप में भी वर्णित किया था. हालांकि, मस्क द्वारा सैटरडे नाइट लाइव में इस कॉइन का उल्लेख किए जाने के बाद इस कॉइन की कीमत गिर गई थी.

डॉजकॉइन की कीमत में 24 फीसदी से अधिक उछाल

एलन मस्क के ट्वीट या डॉजकॉइन के बारे में उनके कुछ भी कहने के बाद हमेशा कॉइन की कीमत में हमेशा बदलाव देखने को मिलेगा, ऐसे में इस बार भी कुछ अलग नहीं है. मस्क द्वारा ट्विटर का लोगो बदलने के बाद, डॉजकॉइन की कीमत में पिछले 24 घंटों में 24 फीसदी से अधिक बढ़ गई है.